06 December 2022 02:09 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, नागौर से युवक का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों को कोटगेट पुलिस और डीएसटी ने रानीबाजार में दबोच लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करके अगवा युवक को उनके चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। अपहरणकर्ता व अगवा युवक को नागौर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। नागौर पुलिस सभी लोगों को लेकर नागौर चली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने आठ बजे नागौर पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक का अपहरण कर तीन-चार युवक कार से बीकानेर आ रहे हैं। इस पर डीएसटी एवं कोटगेट पुलिस सीआइ प्रदीपसिंह चारण को अलर्ट किया गया। आरोपियों की लोकेशन के आधार पर उन्हें रानीबाजार ओवरब्रिज पर दबोच लिया गया। अगवा युवक कार में ही सकुशल मिला।
पीछे लगी थी नागौर पुलिस
युवक के अपहरण का पता चलते ही नागौर पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। बदमाशों के बीकानेर की तरफ आने की सूचना पर बीकानेर पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस को सूचना मिली तब तक अपहरणकर्ता पलाना को क्रॉस कर बीकानेर शहर में प्रवेश कर चुके थे। कोटगेट एसएचओ प्रदीपसिंह चारण ने बताया कि हनुमानगढ़ के डबली राठान वार्ड नंबर 22 निवासी गुरप्रीत (20) पुत्र गुरमीतसिंह बावरी, रणजीतसिंह पुत्र सुमेरसिंह ओड, नागौर के फिरोजपुरा निवासी दिनेश कुमार (28) पुत्र चन्दाराम मेघवाल एवं नागौर के साडीला निवासी बजरंगसिंह (24) पुत्र हेमसिंह राजपूत को पकड़ा गया है। मुक्त कराया गया युवक श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में श्यामसर का रहने वाला प्रेमप्रकाश (30) पुत्र बस्तीराम है। आरोपियों का पीछा करते हुए श्रीबालाजी थानाप्रभारी अब्दुल रऊफ बीकानेर पहुंचे। कोटगेट पुलिस ने सभी को उनके सुपुर्द कर दिया। नागौर पुलिस रात को ही उन्हें श्रीबालाजी ले गई।
रुपयों का लेन-देन आ रहा सामने
अपहरणकर्ताओं व अपहृत युवक के बीच रुपयों का लेन-देन बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अपहृत युवक से आरोपी दो लाख रुपए मांगते हैं। काफी समय से वह रुपयों का तकादा कर रहे हैं ,लेकिन वह दे नहीं रहा। इस पर आरोपियों ने उसके अपहरण की योजना बनाई। पुलिस टीम में डीएसटी के हेडकांस्टेबल दीपक यादव, सवाईसिंह, वासुदेव, हेडकांस्टेबल ओंकार सिंह, कांस्टेबल बृजलाल, सूर्यप्रकाश श्रवणराम, पूनमचंद आदि शामिल थे।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, नागौर से युवक का अपहरण कर ले जा रहे बदमाशों को कोटगेट पुलिस और डीएसटी ने रानीबाजार में दबोच लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करके अगवा युवक को उनके चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। अपहरणकर्ता व अगवा युवक को नागौर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। नागौर पुलिस सभी लोगों को लेकर नागौर चली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने आठ बजे नागौर पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक का अपहरण कर तीन-चार युवक कार से बीकानेर आ रहे हैं। इस पर डीएसटी एवं कोटगेट पुलिस सीआइ प्रदीपसिंह चारण को अलर्ट किया गया। आरोपियों की लोकेशन के आधार पर उन्हें रानीबाजार ओवरब्रिज पर दबोच लिया गया। अगवा युवक कार में ही सकुशल मिला।
पीछे लगी थी नागौर पुलिस
युवक के अपहरण का पता चलते ही नागौर पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। बदमाशों के बीकानेर की तरफ आने की सूचना पर बीकानेर पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस को सूचना मिली तब तक अपहरणकर्ता पलाना को क्रॉस कर बीकानेर शहर में प्रवेश कर चुके थे। कोटगेट एसएचओ प्रदीपसिंह चारण ने बताया कि हनुमानगढ़ के डबली राठान वार्ड नंबर 22 निवासी गुरप्रीत (20) पुत्र गुरमीतसिंह बावरी, रणजीतसिंह पुत्र सुमेरसिंह ओड, नागौर के फिरोजपुरा निवासी दिनेश कुमार (28) पुत्र चन्दाराम मेघवाल एवं नागौर के साडीला निवासी बजरंगसिंह (24) पुत्र हेमसिंह राजपूत को पकड़ा गया है। मुक्त कराया गया युवक श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में श्यामसर का रहने वाला प्रेमप्रकाश (30) पुत्र बस्तीराम है। आरोपियों का पीछा करते हुए श्रीबालाजी थानाप्रभारी अब्दुल रऊफ बीकानेर पहुंचे। कोटगेट पुलिस ने सभी को उनके सुपुर्द कर दिया। नागौर पुलिस रात को ही उन्हें श्रीबालाजी ले गई।
रुपयों का लेन-देन आ रहा सामने
अपहरणकर्ताओं व अपहृत युवक के बीच रुपयों का लेन-देन बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अपहृत युवक से आरोपी दो लाख रुपए मांगते हैं। काफी समय से वह रुपयों का तकादा कर रहे हैं ,लेकिन वह दे नहीं रहा। इस पर आरोपियों ने उसके अपहरण की योजना बनाई। पुलिस टीम में डीएसटी के हेडकांस्टेबल दीपक यादव, सवाईसिंह, वासुदेव, हेडकांस्टेबल ओंकार सिंह, कांस्टेबल बृजलाल, सूर्यप्रकाश श्रवणराम, पूनमचंद आदि शामिल थे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com