16 March 2023 03:10 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर पंचायत समिति ने अपने परिसर में भू रूपांतरण कराए बिना दुकाने किराये पर दे रखी हैं जिससे जयपुर हाईवे पर आवागमन बाधित हो रहा है। यूआईटी ने मौका मुआयना कराने के बाद विकास अधिकारी को नोटिस थमाया है।जयपुर रोड पर बीकानेर पंचायत समिति का भवन है। पंचायत समिति ने कमाई के उद्देश्य से जमीन का भू-रूपांतरण कराए बिना हाईवे और उसके पास सहकार भवन की तरफ दुकानें बनाकर किराये पर दे दीं। अब वहां पुरानी गाड़ियां, कबाड़ और अतिक्रमण के कारण आमजन को आने-जाने में परेशानी होने लगी है। इसके अलावा शाम के समय वहां संदिग्ध गतिविधियां भी होने लगी है।इस संबंध में नरेन्द्र स्याणी ने शिकायत भी की है। यूआईटी ने मौका मुआयना कराया और जेईएन ने रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के आधार पर यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा ने बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि सात दिन में व्यावसायिक गतिविधियां बंद करें।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर पंचायत समिति ने अपने परिसर में भू रूपांतरण कराए बिना दुकाने किराये पर दे रखी हैं जिससे जयपुर हाईवे पर आवागमन बाधित हो रहा है। यूआईटी ने मौका मुआयना कराने के बाद विकास अधिकारी को नोटिस थमाया है।जयपुर रोड पर बीकानेर पंचायत समिति का भवन है। पंचायत समिति ने कमाई के उद्देश्य से जमीन का भू-रूपांतरण कराए बिना हाईवे और उसके पास सहकार भवन की तरफ दुकानें बनाकर किराये पर दे दीं। अब वहां पुरानी गाड़ियां, कबाड़ और अतिक्रमण के कारण आमजन को आने-जाने में परेशानी होने लगी है। इसके अलावा शाम के समय वहां संदिग्ध गतिविधियां भी होने लगी है।इस संबंध में नरेन्द्र स्याणी ने शिकायत भी की है। यूआईटी ने मौका मुआयना कराया और जेईएन ने रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के आधार पर यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा ने बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि सात दिन में व्यावसायिक गतिविधियां बंद करें।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com