06 July 2021 01:52 PM

जयपुर, झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में 29 जून की रात पीपा फैक्ट्री में बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी फैक्ट्री के ड्राइवर बलवीर सिंह (30) को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात में सहयोगी रहा बलवीर का चाचा चैन सिंह (25) फरार है। वह भी पहले इस फैक्ट्री में काम कर चुका है।प्रारंभिक पूछताछ में बलवीर सिंह ने खुलासा किया है कि उसे लगा था कि फैक्ट्री मालिक राजेश खेमका की 75 वर्षीया मां निर्मला के पास कमरे में रखी अलमारी में करीब छह-सात लाख रुपए होंगे। इन रुपयों को चुराने के लिए बलबीर सिंह ने फैक्ट्री में अकेली रहने वाली निर्मला देवी की हत्या की साजिश रची। इसके लिए चाचा चैन सिंह को गांव से बुलाया था और सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी।
जयपुर, झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में 29 जून की रात पीपा फैक्ट्री में बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी फैक्ट्री के ड्राइवर बलवीर सिंह (30) को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात में सहयोगी रहा बलवीर का चाचा चैन सिंह (25) फरार है। वह भी पहले इस फैक्ट्री में काम कर चुका है।प्रारंभिक पूछताछ में बलवीर सिंह ने खुलासा किया है कि उसे लगा था कि फैक्ट्री मालिक राजेश खेमका की 75 वर्षीया मां निर्मला के पास कमरे में रखी अलमारी में करीब छह-सात लाख रुपए होंगे। इन रुपयों को चुराने के लिए बलबीर सिंह ने फैक्ट्री में अकेली रहने वाली निर्मला देवी की हत्या की साजिश रची। इसके लिए चाचा चैन सिंह को गांव से बुलाया था और सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com