27 November 2021 02:13 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गत माह पवनपुरी में एक स्टील फर्नीचर वर्कशॉप मालिक के घर में घुसकर उसके खाते से पैसे ऑनलाईन ट्रांसफर करवाने व नगदी व जेवरात लुट कर ले जाने के प्रकरण में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा गठित टीम का नेतृत्व करते हुए नया शहर थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण ने उक्त् मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवनपुरी स्थित स्टील फर्नीचर वर्कशॉप के मालिक पूनमाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया कि अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोग उसके घर में घुस कर तथा मुझे जबरदस्ती बांध कर मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसके बाद आरोपियों ने मेरे मोबाईल से फोन पे द्वारा किसी दुसरे खाते में 87001/- ट्रांसफर कर दिये। साथ ही मेरी जेब से 5000 हजार व तथा घर की अलमारी से एक सोने की चैन तथा 50-60 हजार रूपये नगद व मेरे कानों की बाली खोलकर ले गये। आरोपी जाते हूए मेरी मोटरसाईकिल भी ले गये। प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई तो साक्ष्यों व कॉल डिटेल के आधार पर जालौर निवासी दशरथ पुत्र दानाराम व प्रकाश पुत्र वीराराम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों में से दशरथ कुछ दिन पहले तक उक्त वर्कशॉप पर काम सीखा करता था। उसी ने ये सारी
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर |
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गत माह पवनपुरी में एक स्टील फर्नीचर वर्कशॉप मालिक के घर में घुसकर उसके खाते से पैसे ऑनलाईन ट्रांसफर करवाने व नगदी व जेवरात लुट कर ले जाने के प्रकरण में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा गठित टीम का नेतृत्व करते हुए नया शहर थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण ने उक्त् मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवनपुरी स्थित स्टील फर्नीचर वर्कशॉप के मालिक पूनमाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया कि अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोग उसके घर में घुस कर तथा मुझे जबरदस्ती बांध कर मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसके बाद आरोपियों ने मेरे मोबाईल से फोन पे द्वारा किसी दुसरे खाते में 87001/- ट्रांसफर कर दिये। साथ ही मेरी जेब से 5000 हजार व तथा घर की अलमारी से एक सोने की चैन तथा 50-60 हजार रूपये नगद व मेरे कानों की बाली खोलकर ले गये। आरोपी जाते हूए मेरी मोटरसाईकिल भी ले गये। प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई तो साक्ष्यों व कॉल डिटेल के आधार पर जालौर निवासी दशरथ पुत्र दानाराम व प्रकाश पुत्र वीराराम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों में से दशरथ कुछ दिन पहले तक उक्त वर्कशॉप पर काम सीखा करता था। उसी ने ये सारी
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com