20 March 2022 02:03 PM

बागपत के बावली गांव की पट्टी देचू मैं एक दान करने वाला मामला सामने आया है जहां शराब पार्टी के दौरान नमकीन खत्म हो गई तो आपस में बहस हो गई इसी बीच एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट कर जमीन पर गिरा दिया और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई दोनों शख्स के बीच में चाचा भतीजे का रिश्ता था। जानकारी के अनुसार घायल अनुज दूल्हेडी पर गांव में ही एक मकान पर अपने चाचा के साथ सुधीर के साथ वह कई अन्य लोगों के साथ बैठा था इसी दौरान नमकीन आदि खत्म हो गया तो चाचा भतीजे के बीच खाने को लेकर बहस हो गई जो इस कदर बढ़ गई कि भतीजे ने कह दिया क्या बार-बार मेरे साथ नमकीन खत्म होने की बात कहकर क्यों मेरे कान खा रहे हो इतना सुनने के बाद चाचा उग्र हो गया और कहा यह कान ही खा लेता हूं उसके बाद चाचा ने भतीजे का दायां कान दांतो से चबा दिया कटा हुआ आधा कान का हिस्सा जमीन पर गिर पड़ा इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया यह देख दूसरे लोग वहां से भाग खड़े हुए घटना के बाद घायल युवक कोतवाली में पहुंचा इस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि पार्टी में नमकीन खत्म होने के बाद चाचा ने भतीजे का अदा खान ही डाला जिससे अदा खान पूरी तरह कट गया और घायल कोतवाली आया था लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है घायल का मेडिकल कराया गया है उन्होंने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है
बागपत के बावली गांव की पट्टी देचू मैं एक दान करने वाला मामला सामने आया है जहां शराब पार्टी के दौरान नमकीन खत्म हो गई तो आपस में बहस हो गई इसी बीच एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट कर जमीन पर गिरा दिया और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई दोनों शख्स के बीच में चाचा भतीजे का रिश्ता था। जानकारी के अनुसार घायल अनुज दूल्हेडी पर गांव में ही एक मकान पर अपने चाचा के साथ सुधीर के साथ वह कई अन्य लोगों के साथ बैठा था इसी दौरान नमकीन आदि खत्म हो गया तो चाचा भतीजे के बीच खाने को लेकर बहस हो गई जो इस कदर बढ़ गई कि भतीजे ने कह दिया क्या बार-बार मेरे साथ नमकीन खत्म होने की बात कहकर क्यों मेरे कान खा रहे हो इतना सुनने के बाद चाचा उग्र हो गया और कहा यह कान ही खा लेता हूं उसके बाद चाचा ने भतीजे का दायां कान दांतो से चबा दिया कटा हुआ आधा कान का हिस्सा जमीन पर गिर पड़ा इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया यह देख दूसरे लोग वहां से भाग खड़े हुए घटना के बाद घायल युवक कोतवाली में पहुंचा इस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि पार्टी में नमकीन खत्म होने के बाद चाचा ने भतीजे का अदा खान ही डाला जिससे अदा खान पूरी तरह कट गया और घायल कोतवाली आया था लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है घायल का मेडिकल कराया गया है उन्होंने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
09 July 2021 11:49 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com