09 August 2021 08:32 AM
बीकानेर, बाल श्रम करवाना अपराध है लेकिन फिर भी कुछ लोगों द्वारा अपने निजी हितो को साधने के लिए ऐसा किया जा रहा है । इसकी भनक जब चाइल्ड हेल्प लाइन को मिली तो टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की है । यह कार्रवाई महाजन बस स्टैंड पर की गयी है । जहां पर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर होटल और ढाबों पर काम रहे बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है । कार्रवाई से एकबारगी होटलों और ढाबों पर हड़कंप मच गया । मिली जानकारी के अनुसार 5 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर बीकानेर के बाल कल्याण गृह भेज गया है। इस कार्रवाई में हेल्प लाइन के हनुमान, महावीर, व एएसआई अनोपसिंह भी शामिल रहें।
बीकानेर, बाल श्रम करवाना अपराध है लेकिन फिर भी कुछ लोगों द्वारा अपने निजी हितो को साधने के लिए ऐसा किया जा रहा है । इसकी भनक जब चाइल्ड हेल्प लाइन को मिली तो टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की है । यह कार्रवाई महाजन बस स्टैंड पर की गयी है । जहां पर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर होटल और ढाबों पर काम रहे बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है । कार्रवाई से एकबारगी होटलों और ढाबों पर हड़कंप मच गया । मिली जानकारी के अनुसार 5 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर बीकानेर के बाल कल्याण गृह भेज गया है। इस कार्रवाई में हेल्प लाइन के हनुमान, महावीर, व एएसआई अनोपसिंह भी शामिल रहें।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com