19 May 2021 08:26 AM
कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ऊपर से जितनी सख्त है अंदर से उतनी ही नर्म।
बीकानेर। कानून व्यवस्था बनाने के लिए कठोर रहने वाली पुलिस भी नारियल के समान ही है। ऊपर से जितनी सख्त है अंदर से उतनी ही नर्म। गंगाशहर पुलिस ने आज एक बेसहारा की मदद कर यह साबित कर दिया है। गंगाशहर पुलिस ने मदद के महायज्ञ में ये आहुति देकर खाकी की शान बढ़ा दी है। मामला क़लशाम का है, जब गंगाशहर नये बस स्टैंड के सामने चौधरी कॉलोनी निवासी एक वृद्धा ने पुलिस से मदद मांगी। दरअसल, वृद्धा अकेली रहती है, उसके पुत्र बाहर रहते हैं। उसे बुखार हो गया, कोरोना की आशंका लगी तो उसने बीकानेर एसपी ऑफिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। एसपी ऑफिस से सूचना गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण को मिली। चारण ने तुरंत कोविड किट व फल-नींबू आदि सामग्री मंगवाई। राणीदान मय पुलिस जाब्ता वृद्धा के यहां पहुंचा। थानाधिकारी ने बेटे की तरह वृद्धा की सेवा का जिम्मा उठा लिया। उनके कमरे में फल आदि रखे। सभी तरह की दवाईयों को लेने की मात्रा व समय समझाया। चारण ने वृद्धा को संबल देते हुए कहा कि वे घबराए नहीं, पुलिस उनके साथ हैं। उन्होंने शाम के भोजन के साथ कल सुबह के भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की। दवाईयों के साथ पर्ची में मोबाइल नंबर भी लिख दिए। कहा,'कभी भी जरूरत हो बस एक बार फोन कर दें' पुलिस हाजिर हो जाएगी।
चारण ने बताया कि एसपी ने यह हेल्पलाइन शुरू कर रखी है जिससे हमें मदद करने का अवसर मिला। उन्होंने अपील की है कि कोरोना काल में अगर किसी भी थाना क्षेत्र निवासी को कोई समस्या हो तो वे बेझिझक गंगाशहर पुलिस को फोन कर सूचित करें, निश्चित रूप से हर जरूरतमंद की मदद की जाएगी।
कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ऊपर से जितनी सख्त है अंदर से उतनी ही नर्म।
बीकानेर। कानून व्यवस्था बनाने के लिए कठोर रहने वाली पुलिस भी नारियल के समान ही है। ऊपर से जितनी सख्त है अंदर से उतनी ही नर्म। गंगाशहर पुलिस ने आज एक बेसहारा की मदद कर यह साबित कर दिया है। गंगाशहर पुलिस ने मदद के महायज्ञ में ये आहुति देकर खाकी की शान बढ़ा दी है। मामला क़लशाम का है, जब गंगाशहर नये बस स्टैंड के सामने चौधरी कॉलोनी निवासी एक वृद्धा ने पुलिस से मदद मांगी। दरअसल, वृद्धा अकेली रहती है, उसके पुत्र बाहर रहते हैं। उसे बुखार हो गया, कोरोना की आशंका लगी तो उसने बीकानेर एसपी ऑफिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। एसपी ऑफिस से सूचना गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण को मिली। चारण ने तुरंत कोविड किट व फल-नींबू आदि सामग्री मंगवाई। राणीदान मय पुलिस जाब्ता वृद्धा के यहां पहुंचा। थानाधिकारी ने बेटे की तरह वृद्धा की सेवा का जिम्मा उठा लिया। उनके कमरे में फल आदि रखे। सभी तरह की दवाईयों को लेने की मात्रा व समय समझाया। चारण ने वृद्धा को संबल देते हुए कहा कि वे घबराए नहीं, पुलिस उनके साथ हैं। उन्होंने शाम के भोजन के साथ कल सुबह के भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की। दवाईयों के साथ पर्ची में मोबाइल नंबर भी लिख दिए। कहा,'कभी भी जरूरत हो बस एक बार फोन कर दें' पुलिस हाजिर हो जाएगी।
चारण ने बताया कि एसपी ने यह हेल्पलाइन शुरू कर रखी है जिससे हमें मदद करने का अवसर मिला। उन्होंने अपील की है कि कोरोना काल में अगर किसी भी थाना क्षेत्र निवासी को कोई समस्या हो तो वे बेझिझक गंगाशहर पुलिस को फोन कर सूचित करें, निश्चित रूप से हर जरूरतमंद की मदद की जाएगी।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
02 November 2023 03:25 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com