30 April 2022 10:53 AM
जोग संजोग टाइम्स.
जोधपुर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में एक नाबालिग का शॉवर लेते और चेंज करने का वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में उदयमंदिर थाने में पोक्सो का मामला दर्ज हुआ है। वीडियो बनाने के आरोपी, समझौते के लिए दबाव बनाने वाले उम्मेद क्लब प्रबंधन के 4 पदाधिकारियों व 1 अन्य पर केस दर्ज करवाया गया है। वहीं, इस घटना से सदमे में नाबालिग ने खाना-पीना छोड़ दिया है। बस एक ही रट लगा रखी है मेरा वीडियो बना लिया, अब क्या होगा। पीड़िता की मां ने बताए बेटी के हालात...
इस घटना के बाद मेरी बेटी 6 रात से ना तो सोई है और ना ही खाना खाया है। रातभर रोती रहती है। एक ही रट लगा रही है कि मेरा वीडियो बना लिया, अब क्या होगा। मेरी बेटी कभी स्वीमिंग के लिए नहीं जाती है। एक सप्ताह से मुझसे रिक्वेस्ट कर रही थी तो मैंने हां बोल दिया। वह पहली बार अपनी फ्रेंड्स के साथ गई थी। उसकी फ्रेंड उम्मेद क्लब की मेंबर भी है। मुझे क्या पता था कि वहां ये हादसा हो जाएगा। लड़का नल पर खड़ा होकर खड्डे में मोबाइल को फिट करके ये वीडियो बना रहा था।
बिटिया ने जब वहां शोर मचाया तो भीड़ एकत्रित हुई और आकाश चोपड़ा को पकड़ा। क्लब मैनेजमेंट ने आकाश का फोन ले लिया और हमें डिक्लेरेशन दिया कि जब तक मैं नहीं कहूंगी, तब तक उसको फोन नहीं देंगे, लड़की को जस्टिस देंगे। हमें बताया कि वीडियो डिलीट हो गया। लेकिन हम ये कैसे मान लें कि वीडियो डिलीट हुआ है, उन्होंने हमें नहीं दिखाया। वीडियो शायद किसी और को फॉरवर्ड कर दिया होगा।
दूसरे दिन ही लड़के को फोन दे दिया। अब तो मुझे यही आशंका है कि शायद वहां ये काम पहले से ही हो रहा होगा। मैं चाहती हूं पुलिस इन सब क्लब अधिकारियों के फोन चैक करे। शायद ये सब मिले हुए हैं, इसलिए मेरी बेटी के पक्ष को दरकिनार कर दिया।
दूसरे दिन क्लब का मैनेजमेंट उलटा हम पर ही सवार हो गए। बोले- क्यों तमाशा बना रहे हो। मैंने पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई और डीसीपी ईस्ट भुवनभूषण यादव को एफआईआर की कॉपी दी है। मुझे जस्टिस का इंतजार है। क्लब के मेंबर रोज शाम को इस मामले के संबंध में मीटिंग करते थे। - जैसा पीड़िता की मां ने भास्कर को बताया
जोग संजोग टाइम्स.
जोधपुर के प्रतिष्ठित उम्मेद क्लब में एक नाबालिग का शॉवर लेते और चेंज करने का वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में उदयमंदिर थाने में पोक्सो का मामला दर्ज हुआ है। वीडियो बनाने के आरोपी, समझौते के लिए दबाव बनाने वाले उम्मेद क्लब प्रबंधन के 4 पदाधिकारियों व 1 अन्य पर केस दर्ज करवाया गया है। वहीं, इस घटना से सदमे में नाबालिग ने खाना-पीना छोड़ दिया है। बस एक ही रट लगा रखी है मेरा वीडियो बना लिया, अब क्या होगा। पीड़िता की मां ने बताए बेटी के हालात...
इस घटना के बाद मेरी बेटी 6 रात से ना तो सोई है और ना ही खाना खाया है। रातभर रोती रहती है। एक ही रट लगा रही है कि मेरा वीडियो बना लिया, अब क्या होगा। मेरी बेटी कभी स्वीमिंग के लिए नहीं जाती है। एक सप्ताह से मुझसे रिक्वेस्ट कर रही थी तो मैंने हां बोल दिया। वह पहली बार अपनी फ्रेंड्स के साथ गई थी। उसकी फ्रेंड उम्मेद क्लब की मेंबर भी है। मुझे क्या पता था कि वहां ये हादसा हो जाएगा। लड़का नल पर खड़ा होकर खड्डे में मोबाइल को फिट करके ये वीडियो बना रहा था।
बिटिया ने जब वहां शोर मचाया तो भीड़ एकत्रित हुई और आकाश चोपड़ा को पकड़ा। क्लब मैनेजमेंट ने आकाश का फोन ले लिया और हमें डिक्लेरेशन दिया कि जब तक मैं नहीं कहूंगी, तब तक उसको फोन नहीं देंगे, लड़की को जस्टिस देंगे। हमें बताया कि वीडियो डिलीट हो गया। लेकिन हम ये कैसे मान लें कि वीडियो डिलीट हुआ है, उन्होंने हमें नहीं दिखाया। वीडियो शायद किसी और को फॉरवर्ड कर दिया होगा।
दूसरे दिन ही लड़के को फोन दे दिया। अब तो मुझे यही आशंका है कि शायद वहां ये काम पहले से ही हो रहा होगा। मैं चाहती हूं पुलिस इन सब क्लब अधिकारियों के फोन चैक करे। शायद ये सब मिले हुए हैं, इसलिए मेरी बेटी के पक्ष को दरकिनार कर दिया।
दूसरे दिन क्लब का मैनेजमेंट उलटा हम पर ही सवार हो गए। बोले- क्यों तमाशा बना रहे हो। मैंने पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई और डीसीपी ईस्ट भुवनभूषण यादव को एफआईआर की कॉपी दी है। मुझे जस्टिस का इंतजार है। क्लब के मेंबर रोज शाम को इस मामले के संबंध में मीटिंग करते थे। - जैसा पीड़िता की मां ने भास्कर को बताया
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com