03 August 2024 09:28 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
आज देशनोक मे डॉ पूजा मोहता के निर्देशन मे सेवार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट, देशनोक व पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर, अक्षय सेवा समिति, बीकानेर के साथ ए एस जी नेत्र अस्पताल, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान मे श्रीकरणी मंडल सेवा सदन, देशनोक के प्रांगण मे वृहद निशुल्क नेत्र जाँच व परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
आज के इस शिविर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मुधङा नगर पालिका, देशनोक के अध्यक्ष तथा मुख्य वक्ता डाॅ• नरेश गोयल एवम विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र कुमार जैन, वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष भुजिया पापङ एसोसिएशन व पार्षद नथमल सुराणा रहे तथा माँ करणी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
आज के शिविर मे उद्बोधन देते हुए ओमप्रकाश मुधङा ने कहा कि इस तरह का सुव्यवस्थित शिविर हमारे कस्बे मे आयोजित होना अतिआवश्यक व प्रशंसनीय कार्य है। इस प्रकार के निशुल्क शिविर से बहुत से नागरिको के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
मुख्य वक्ता डॉ• नरेश गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का शिविर सामाजिक व्यवस्था व सहयोग योगदान से एक नया आयाम इस कस्बे मे स्थापित करेगा तथा भविष्य मे भी ट्रस्ट अन्य विशेषज्ञो की सेवाओ का भी शिविर लगाने का व्यवस्था करेगे। इसी क्रम मे अधिवक्ता महेन्द्र कुमार जैन ने भी अपने विचार रखे।
आज का शिविर "सेवा" का एक छोटा सा प्रयास है हालाकि "सेवा" दो अक्षरो का मेल है परन्तु इसका व्यापक असर है जिनके संस्कारो मे परोपकार की भावना होती है वही "सेवा" जैसा अत्युतंम कार्य कर सकते है। शिविर मे पार्षद लक्ष्मण दान, प्रमोद कोठारी, कपिल व टीम की सेवाए प्रशंसनीय । अंत मे कार्यक्रम संयोजक पूर्ण चन्द राखेचा ने बताया कि आज के शिविर मे कुल 140 जनो की नेत्र जाँच व परामर्श दिया गया।
तथा सभी सहयोगियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
आज देशनोक मे डॉ पूजा मोहता के निर्देशन मे सेवार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट, देशनोक व पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट, बीकानेर, अक्षय सेवा समिति, बीकानेर के साथ ए एस जी नेत्र अस्पताल, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान मे श्रीकरणी मंडल सेवा सदन, देशनोक के प्रांगण मे वृहद निशुल्क नेत्र जाँच व परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
आज के इस शिविर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मुधङा नगर पालिका, देशनोक के अध्यक्ष तथा मुख्य वक्ता डाॅ• नरेश गोयल एवम विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र कुमार जैन, वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष भुजिया पापङ एसोसिएशन व पार्षद नथमल सुराणा रहे तथा माँ करणी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
आज के शिविर मे उद्बोधन देते हुए ओमप्रकाश मुधङा ने कहा कि इस तरह का सुव्यवस्थित शिविर हमारे कस्बे मे आयोजित होना अतिआवश्यक व प्रशंसनीय कार्य है। इस प्रकार के निशुल्क शिविर से बहुत से नागरिको के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
मुख्य वक्ता डॉ• नरेश गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का शिविर सामाजिक व्यवस्था व सहयोग योगदान से एक नया आयाम इस कस्बे मे स्थापित करेगा तथा भविष्य मे भी ट्रस्ट अन्य विशेषज्ञो की सेवाओ का भी शिविर लगाने का व्यवस्था करेगे। इसी क्रम मे अधिवक्ता महेन्द्र कुमार जैन ने भी अपने विचार रखे।
आज का शिविर "सेवा" का एक छोटा सा प्रयास है हालाकि "सेवा" दो अक्षरो का मेल है परन्तु इसका व्यापक असर है जिनके संस्कारो मे परोपकार की भावना होती है वही "सेवा" जैसा अत्युतंम कार्य कर सकते है। शिविर मे पार्षद लक्ष्मण दान, प्रमोद कोठारी, कपिल व टीम की सेवाए प्रशंसनीय । अंत मे कार्यक्रम संयोजक पूर्ण चन्द राखेचा ने बताया कि आज के शिविर मे कुल 140 जनो की नेत्र जाँच व परामर्श दिया गया।
तथा सभी सहयोगियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com