17 August 2022 01:07 PM
बीकानेर । पवनपुरी आर्य हॉस्पिटल के सामने ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई है । घटना के पश्चात सबंधित थाना पुलिस पहुंची मौके पर परंतु मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है । पुलिस के अनुसार मृतक ने चप्पल पहन रखी थी । खादिम खितमतगार सोसायटी के शोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत , ताहीर हुसैन आदि ने घटनास्थल से उठाकर पी बी एम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया । उन्होंने इसकी पहचान करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है ।
बीकानेर । पवनपुरी आर्य हॉस्पिटल के सामने ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई है । घटना के पश्चात सबंधित थाना पुलिस पहुंची मौके पर परंतु मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है । पुलिस के अनुसार मृतक ने चप्पल पहन रखी थी । खादिम खितमतगार सोसायटी के शोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत , ताहीर हुसैन आदि ने घटनास्थल से उठाकर पी बी एम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया । उन्होंने इसकी पहचान करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com