27 April 2023 10:10 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,रक्तदान शिविर आगामी 03 मई, बुधवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर स्व. शंकर लाल शर्मा, तावनियां की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। गुरूवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमान प्रोफेसर डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी के करकमलों से रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन बीटीयू एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सयुंक्त तत्त्वावधन में किया जाएगा। रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय पीबीएम हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान स्व. शंकर लाल शर्मा जी की धर्मपत्नी निर्मला जी शर्मा सहायक लिपिक, बी.टी.यू. के सहायक प्रोफेसर अभिषेक पुरोहित, धर्मेन्द्र यादव, नटवर कड़वासरा और स्व. शंकर लाल के छोटे भाई रमेश कुमार शर्मा, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा सारस्वत, विक्रम इछपुल्याणी आदि उपस्थित रहें।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,रक्तदान शिविर आगामी 03 मई, बुधवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर स्व. शंकर लाल शर्मा, तावनियां की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। गुरूवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमान प्रोफेसर डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी के करकमलों से रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन बीटीयू एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सयुंक्त तत्त्वावधन में किया जाएगा। रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय पीबीएम हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान स्व. शंकर लाल शर्मा जी की धर्मपत्नी निर्मला जी शर्मा सहायक लिपिक, बी.टी.यू. के सहायक प्रोफेसर अभिषेक पुरोहित, धर्मेन्द्र यादव, नटवर कड़वासरा और स्व. शंकर लाल के छोटे भाई रमेश कुमार शर्मा, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा सारस्वत, विक्रम इछपुल्याणी आदि उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com