16 October 2023 03:01 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
विभिन्न प्रकार की जांच, परामर्श और चिकित्सा के लिए 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले निशुल्क शिविर के पंजीयन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक व्यक्ति 17 अक्टूबर तक पंजीयन करवा सकता है। इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज देंगे। सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट निमित सक्सेना ने बताया कि विशेष मशीनों और तकनीशियन द्वारा बी एम डी जांच, न्यूरो थैरेपी , यूरिक एसिड, कम्पलीट ब्लड काउंट की जांचें नि:शुल्क होगी। रोगी 17 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 6 बजे तक सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर गंगाशहर में अग्रिम पंजीकरण करवा सकते हैं। इस शिविर में न्यूरो सर्जन डा कृष्णावीर सिंह चौधरी, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा बजरंग टाक, कान, नाक, गला एव कैंसर रोग सर्जन डॉ नितिन गुप्ता, नवजात एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार चांडक, गुर्दा और मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार सोखल, ओर्थों विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार अग्रवाल, चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुलहरि , शुगर , थायराइड, हार्मोन सुपर स्पेशलिस्ट डॉ शिवा मदान की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
विभिन्न प्रकार की जांच, परामर्श और चिकित्सा के लिए 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले निशुल्क शिविर के पंजीयन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक व्यक्ति 17 अक्टूबर तक पंजीयन करवा सकता है। इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज देंगे। सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट निमित सक्सेना ने बताया कि विशेष मशीनों और तकनीशियन द्वारा बी एम डी जांच, न्यूरो थैरेपी , यूरिक एसिड, कम्पलीट ब्लड काउंट की जांचें नि:शुल्क होगी। रोगी 17 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 6 बजे तक सिद्धार्थ फिजियोथेरेपी सेंटर गंगाशहर में अग्रिम पंजीकरण करवा सकते हैं। इस शिविर में न्यूरो सर्जन डा कृष्णावीर सिंह चौधरी, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा बजरंग टाक, कान, नाक, गला एव कैंसर रोग सर्जन डॉ नितिन गुप्ता, नवजात एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार चांडक, गुर्दा और मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार सोखल, ओर्थों विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार अग्रवाल, चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत कुलहरि , शुगर , थायराइड, हार्मोन सुपर स्पेशलिस्ट डॉ शिवा मदान की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
RELATED ARTICLES
02 September 2021 09:22 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com