26 August 2021 09:15 AM
आज ग्रामपंचायत बेरियावाली में सरपँच अशोक फ़ौज़ी ,डायरेक्टर दिलीप जलंधरा एवम नरेगा श्रमिको द्वारा उपखण्ड कार्यालय का घेराव किया गया। सरपँच अशोक फ़ौज़ी ने बताया कि विगत चार माह से नरेगा कार्य बंद पड़ा है, जिस वजह से आम गरीब जनता के समक्ष रोजगार की समस्या उत्तपन्न हो गयी है। एक तो कोरोना की वजह से महामारी ने स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक व्यवस्था को प्रभावित किया है, दूसरा नहरबंदी ने ओर अब नरेगा बन्द करके मजदूर श्रमिको की कमर ही तोड़ दी है। बाकी सभी ग्रामपंचायतो में कार्य चल रहा है जबकि खाजूवाला में बंद है ।खाजूवाला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। दीलिप जलंधरा ने बताया कि बेरियावाली में 2500 से ऊपर नरेगा श्रमिक हैं, परन्तु एक श्रमिक को भी काम नही मिल रहा। प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा ने कहा कि यदि दो दिन में कार्य शुरू नही होता है तो श्रमिको द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। सरपँच अशोक फ़ौज़ी ने बताया कि जब तक नरेगा कार्य शुरू नही किये जाते तब तक पंचायत के कार्यो का बहिष्कार किया जा रहा है।नरेगा श्रमिको ने उपखण्ड कार्यालय के आगे जॉब कार्ड की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामपंचायत सरपँच ,उपसरपंच प्रतिनिधि शीशपाल राजपुरोहित ,एवम सभी वार्ड पंचों ने नरेगा श्रमिको के साथ पंचायत के मुख्य द्वार को ताला लगा दिया। उपखण्ड अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से बात कर आश्वासन दिया कि जल्द ही नरेगा कार्य शुरू किये जायेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट जगसीर सिंह,वार्ड पंच लक्ष्मीनारयण तावनिया, गुड्डू मालू, साबर सिंह, मांगीलाल नायक ,संतोष व्यास, भगवती देवी, कैलाश ओझा, दीपक जेन, मनीषा जेन, रणजीत मजोका, रामसिंह ओढ़, राकेश कस्वा, मेट सुमन, गीता देवी, राजेश कुमार ,सोमदत्त डाबला, एवम सेंकडो की संख्या में नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।
आज ग्रामपंचायत बेरियावाली में सरपँच अशोक फ़ौज़ी ,डायरेक्टर दिलीप जलंधरा एवम नरेगा श्रमिको द्वारा उपखण्ड कार्यालय का घेराव किया गया। सरपँच अशोक फ़ौज़ी ने बताया कि विगत चार माह से नरेगा कार्य बंद पड़ा है, जिस वजह से आम गरीब जनता के समक्ष रोजगार की समस्या उत्तपन्न हो गयी है। एक तो कोरोना की वजह से महामारी ने स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक व्यवस्था को प्रभावित किया है, दूसरा नहरबंदी ने ओर अब नरेगा बन्द करके मजदूर श्रमिको की कमर ही तोड़ दी है। बाकी सभी ग्रामपंचायतो में कार्य चल रहा है जबकि खाजूवाला में बंद है ।खाजूवाला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। दीलिप जलंधरा ने बताया कि बेरियावाली में 2500 से ऊपर नरेगा श्रमिक हैं, परन्तु एक श्रमिक को भी काम नही मिल रहा। प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा ने कहा कि यदि दो दिन में कार्य शुरू नही होता है तो श्रमिको द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। सरपँच अशोक फ़ौज़ी ने बताया कि जब तक नरेगा कार्य शुरू नही किये जाते तब तक पंचायत के कार्यो का बहिष्कार किया जा रहा है।नरेगा श्रमिको ने उपखण्ड कार्यालय के आगे जॉब कार्ड की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामपंचायत सरपँच ,उपसरपंच प्रतिनिधि शीशपाल राजपुरोहित ,एवम सभी वार्ड पंचों ने नरेगा श्रमिको के साथ पंचायत के मुख्य द्वार को ताला लगा दिया। उपखण्ड अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से बात कर आश्वासन दिया कि जल्द ही नरेगा कार्य शुरू किये जायेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट जगसीर सिंह,वार्ड पंच लक्ष्मीनारयण तावनिया, गुड्डू मालू, साबर सिंह, मांगीलाल नायक ,संतोष व्यास, भगवती देवी, कैलाश ओझा, दीपक जेन, मनीषा जेन, रणजीत मजोका, रामसिंह ओढ़, राकेश कस्वा, मेट सुमन, गीता देवी, राजेश कुमार ,सोमदत्त डाबला, एवम सेंकडो की संख्या में नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com