15 September 2022 04:38 PM
जोग संजोग टाइम्स,
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को राजकीय महारानी सीनियर सैकण्डरी स्कूल और शार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसल-अफजाई की और खिलाड़ियों से सकारात्मक खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने महारानी स्कूल में कबड्डी और स्पोर्ट्स स्कूल में वॉलीबॉल के मुकाबले देखे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बरसिंहसर और रामसर ने जमाई धाक
बीकानेर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बरसिंगसर और रामसर की धाक रही। रामसर ने महिला वर्ग कबड्डी और खो-खो में केसरदेसर जाटान को हराया। वहीं पुरुष वर्ग शूटिंग बॉल में शेरेरा को हराकर जिला स्तरीय मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। इसी प्रकार महिला वर्ग हॉकी में बरसिंहसर ने पेमासर और वॉलीबॉल में नापासर को हराया। वहीं पुरूष वर्ग हॉकी में बरसिंहसर ने पेमासर को और वॉलीबॉल में लालमदेसर को हराकर जिला स्तरीय मुकाबलों में पहुंच बनाई।
बेनीवाल की कोचिंग का दिखा असर
रामसर को तीन स्पर्धाओं में विजेता बनाने में शूटिंग बॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी बद्री नारायण बेनीवाल की कोचिंग का असर देखने को मिला। तीनों मुकाबलों में खिलाड़ियों के साथ हुटिंग करते बेनीवाल ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को युवा प्रतिभाओं को आगे लाने का बड़ा मंच बताया और इसके लिए मुख्यमंत्री भी अशोक गहलोत का आभार जताया। इसी प्रकार रामसर की कबड्डी महिला टीम की कप्तान निकिता सारण ने भी इन खेलों को ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों को आगे लाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बताया तथा कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जिला स्तरीय मुकाबला जीतकर, प्रदेश स्तर पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व करे।
जोग संजोग टाइम्स,
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को राजकीय महारानी सीनियर सैकण्डरी स्कूल और शार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसल-अफजाई की और खिलाड़ियों से सकारात्मक खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने महारानी स्कूल में कबड्डी और स्पोर्ट्स स्कूल में वॉलीबॉल के मुकाबले देखे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बरसिंहसर और रामसर ने जमाई धाक
बीकानेर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में बरसिंगसर और रामसर की धाक रही। रामसर ने महिला वर्ग कबड्डी और खो-खो में केसरदेसर जाटान को हराया। वहीं पुरुष वर्ग शूटिंग बॉल में शेरेरा को हराकर जिला स्तरीय मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। इसी प्रकार महिला वर्ग हॉकी में बरसिंहसर ने पेमासर और वॉलीबॉल में नापासर को हराया। वहीं पुरूष वर्ग हॉकी में बरसिंहसर ने पेमासर को और वॉलीबॉल में लालमदेसर को हराकर जिला स्तरीय मुकाबलों में पहुंच बनाई।
बेनीवाल की कोचिंग का दिखा असर
रामसर को तीन स्पर्धाओं में विजेता बनाने में शूटिंग बॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी बद्री नारायण बेनीवाल की कोचिंग का असर देखने को मिला। तीनों मुकाबलों में खिलाड़ियों के साथ हुटिंग करते बेनीवाल ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को युवा प्रतिभाओं को आगे लाने का बड़ा मंच बताया और इसके लिए मुख्यमंत्री भी अशोक गहलोत का आभार जताया। इसी प्रकार रामसर की कबड्डी महिला टीम की कप्तान निकिता सारण ने भी इन खेलों को ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों को आगे लाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बताया तथा कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जिला स्तरीय मुकाबला जीतकर, प्रदेश स्तर पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व करे।
RELATED ARTICLES
02 March 2022 03:53 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com