25 May 2023 05:37 PM
*पालनहार योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि में वृद्धि*
*अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के बच्चों को मिलेगा लाभ*
*6 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिमाह 500 रुपए के स्थान पर मिलेंगे 750 रुपए*
*6 से 18 वर्ष तक 1000 रुपए के स्थान पर मिलेंगे 1500 रुपए*
*अनाथ श्रेणी के बच्चों को पहले से मिल रही 1500 एवं 2500 रुपए की सहायता*
*01 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी सहायता राशि*
जयपुर, 25 मई।* सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि के के आदेश जारी कर दिये गये है। इससे प्रदेश के 6.5 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली 500 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 750 रुपए तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी।
श्री जूली ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के बच्चों को 1500 एवं 2500 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है और अब अन्य श्रेणी के बच्चों को भी अधिक सहायता राशि का लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इस योजना में 18 वर्ष तक के अनाथ बच्चों, निराश्रित पेंशन की पात्र अथवा पुनर्विवाहित विधवा माता, तलाकशुदा/परित्यक्ता माता एवं नाता जाने वाली माता के बच्चों, विशेष योग्यजन, एच.आई.वी. अथवा कुष्ठ रोग से पीड़ित, मृत्युदण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता/पिता एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीडित माता/पिता के बच्चों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है।
पालनहार योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि में वृद्धि
अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के बच्चों को मिलेगा लाभ
6 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिमाह 500 रुपए के स्थान पर मिलेंगे 750 रुपए
6 से 18 वर्ष तक 1000 रुपए के स्थान पर मिलेंगे 1500 रुपए
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
08 February 2023 12:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com