11 May 2022 12:57 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार कोटा शहर में निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कोचिंग स्टूडेंट को धमकाते हुए सिर फोड़ने की धमकी दी। इसके बाद डंडा दिखाते हुए हॉस्पिटल से बाहर निकाल। इसका वीडियो भी सामने आया है। इधर, स्टूडेंट थाने पहुंचे और शिकायत दी। इधर, इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे।
मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के धाकड़ हॉस्पिटल में सोमवार रात 12 बजे का है। कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय ने बताया कि कोचिंग छात्र हर्ष ने शिकायत दी है कि वो उसके दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। रास्ते मे बाइक फिसल गई। इससे उनके चोट आई। धाकड़ हॉस्पिटल इलाज करवाने पहुंचे तो वहां स्टाफ ने इलाज करने की बजाय उनके साथ मारपीट की। इस वीडियो में हॉस्पिटल का स्टाफ डंडा लेकर कोचिंग स्टूडेंट को धमका रहा है। धमकी दे रहा युवक कह रहा है कि अजीत धाकड़ नाम है मेरा,बाहर निकल। नहीं तो तीनों का यहीं सिर फोड़ दूंगा। यहां आकर दारू पीकर न्यू सेंस कर रहे हो। इस वीडियो में स्टूडेंट यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने शराब नहीं पी है। चाहे तो जांच करवा सकते हैं।
हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा: शराब के नशे में थे
हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अजीत धाकड़ का कहना कि रात साढ़े 12 बजे हॉस्पिटल के RO के पानी का पाइप खराब हो गया था। इसे देखने गया था। उस समय तीन युवक कहीं से फिसल कर आए थे। हॉस्पिटल में मौजूद रेजिडेंट डॉक्टर ने उनका ट्रीटमेंट चालू कर दिया। जब उनसे बोला कि आप ओपीडी बनवा लीजिए। ये कहते ही युवक भड़क गए और बोले पहले ट्रीटमेंट करो बाद में देखेंगे पैसे का। एक युवक फोन लगाकर किसी से बात कराने लगा और गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने शराब पी रखी थी। हमने उन्हें डंडे दिखाकर बाहर भगाया। इसके बाद थाने में सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस इन्हीं लड़कों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची। ।बाइक की चाबी हमारे पास नहीं थी। जब वो लड़के बाहर निकल रहे थे तो कहीं गिर गई होगी। हम बाइक को रखकर क्या करेंगे? हमारे पास CCTV फुटेज है। कोई भी आकर देख सकता है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार कोटा शहर में निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कोचिंग स्टूडेंट को धमकाते हुए सिर फोड़ने की धमकी दी। इसके बाद डंडा दिखाते हुए हॉस्पिटल से बाहर निकाल। इसका वीडियो भी सामने आया है। इधर, स्टूडेंट थाने पहुंचे और शिकायत दी। इधर, इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे।
मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के धाकड़ हॉस्पिटल में सोमवार रात 12 बजे का है। कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय ने बताया कि कोचिंग छात्र हर्ष ने शिकायत दी है कि वो उसके दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। रास्ते मे बाइक फिसल गई। इससे उनके चोट आई। धाकड़ हॉस्पिटल इलाज करवाने पहुंचे तो वहां स्टाफ ने इलाज करने की बजाय उनके साथ मारपीट की। इस वीडियो में हॉस्पिटल का स्टाफ डंडा लेकर कोचिंग स्टूडेंट को धमका रहा है। धमकी दे रहा युवक कह रहा है कि अजीत धाकड़ नाम है मेरा,बाहर निकल। नहीं तो तीनों का यहीं सिर फोड़ दूंगा। यहां आकर दारू पीकर न्यू सेंस कर रहे हो। इस वीडियो में स्टूडेंट यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने शराब नहीं पी है। चाहे तो जांच करवा सकते हैं।
हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा: शराब के नशे में थे
हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अजीत धाकड़ का कहना कि रात साढ़े 12 बजे हॉस्पिटल के RO के पानी का पाइप खराब हो गया था। इसे देखने गया था। उस समय तीन युवक कहीं से फिसल कर आए थे। हॉस्पिटल में मौजूद रेजिडेंट डॉक्टर ने उनका ट्रीटमेंट चालू कर दिया। जब उनसे बोला कि आप ओपीडी बनवा लीजिए। ये कहते ही युवक भड़क गए और बोले पहले ट्रीटमेंट करो बाद में देखेंगे पैसे का। एक युवक फोन लगाकर किसी से बात कराने लगा और गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने शराब पी रखी थी। हमने उन्हें डंडे दिखाकर बाहर भगाया। इसके बाद थाने में सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस इन्हीं लड़कों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची। ।बाइक की चाबी हमारे पास नहीं थी। जब वो लड़के बाहर निकल रहे थे तो कहीं गिर गई होगी। हम बाइक को रखकर क्या करेंगे? हमारे पास CCTV फुटेज है। कोई भी आकर देख सकता है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com