16 December 2022 07:33 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,देशनोक स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित डॉक्टर बी आर अंबेडकर राजकीय छात्रावास के अधीक्षक द्वारा छात्रों की सुविधार्थ नगरपालिका से की गई मांग के अनुसार रजाइयाँ 35, अलमारी 1, गीजर 2 एवं पानी टंकी फिटिंग सहित उपलब्ध करवाई गई !
छात्रावास अधीक्षक एवं आवासित छात्रों ने इस सहयोग हेतु नगर पालिका अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों तथा समस्त नगर पालिका स्टाफ का आभार व्यक्त किया !
नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा द्वारा बताया गया कि नगरपालिका देशनोक द्वारा सभी स्थानीय राजकीय संस्थानों में हर प्रकार का सहयोग करने का प्रस्ताव हमारी नगर पालिका द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया हुआ है, इसी क्रम में हम समय-समय पर देशनोक के विभिन्न सरकारी संस्थानों में सहयोग करते हैं !
मुझे खुशी है कि पालिका अपने नागरिक कर्तव्यों का सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बखूबी निर्वहन कर रही है !
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,देशनोक स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित डॉक्टर बी आर अंबेडकर राजकीय छात्रावास के अधीक्षक द्वारा छात्रों की सुविधार्थ नगरपालिका से की गई मांग के अनुसार रजाइयाँ 35, अलमारी 1, गीजर 2 एवं पानी टंकी फिटिंग सहित उपलब्ध करवाई गई !
छात्रावास अधीक्षक एवं आवासित छात्रों ने इस सहयोग हेतु नगर पालिका अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों तथा समस्त नगर पालिका स्टाफ का आभार व्यक्त किया !
नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा द्वारा बताया गया कि नगरपालिका देशनोक द्वारा सभी स्थानीय राजकीय संस्थानों में हर प्रकार का सहयोग करने का प्रस्ताव हमारी नगर पालिका द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया हुआ है, इसी क्रम में हम समय-समय पर देशनोक के विभिन्न सरकारी संस्थानों में सहयोग करते हैं !
मुझे खुशी है कि पालिका अपने नागरिक कर्तव्यों का सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बखूबी निर्वहन कर रही है !
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
04 March 2023 06:03 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com