15 July 2022 07:24 PM
जोग संजोग टाइम्स,
देशनोक का गौरव पथ जो कि आमजन का ग्राम वासियों का एक ऐसा पथ है जिस पर हमेशा कई हजारों लोग अपने घर से मंदिर तक बसों तक वह आने-जाने का कार्य उस पथ से करते हैं जितना पैसा नगर पालिका द्वारा प्रचार एवं विज्ञापन पर खर्च किया है उसका कुछ हिस्सा इस मार्ग पर खर्च होता तो शायद यह दुर्दशा ना होती।देशनोक कस्बे में शुक्रवार को भी बरसात का दौर जारी रहा इस दौरान नगर पालिका से लेकर सदर बाजार तक गंदे पानी का तालाब बना रहा । इसकी निकासी नहीं हो सकी। शुक्रवार को बरसात फिर शुरू हो जाने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई। बाजारों में काफी दुकानों में पानी चला गया वह काफी घरों में पानी चला गया आने जाने का रास्ता पूरी तरह से जाम हो चुका है देशनोक प्रवासियों को अत्यधिक तकलीफ हो रही है नगर पालिका प्रशासन सिर्फ फोटो खींचकर सिर्फ एक दिखावटी कार्य कर रही है जिससे ना कोई व्यवस्था में सुधार होगा ना ही कोई कार्य होगा यहां तक कि गंदे नाले का पानी भी सड़कों पर आ रहा है जिससे गंदगी कीटाणु यह सब अत्यधिक बढ़ रहे हैं इससे कई नई बीमारियां उत्पन्न होंगी वह ग्राम वासियों को अत्यधिक तकलीफ होगी जब ठेकेदारों से बात की जाती है तब कहा जाता है कि 30 साल पुरानी सिविल लाइन डाली हुई है इस वजह से गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है यह समझ में नहीं आ रहा कि प्रशासन की गलती है या ठेकेदारों की गलती है जो कि निरंतर इस गंदे पानी का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है आमजन का कार्य के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जाती है
जोग संजोग टाइम्स,
देशनोक का गौरव पथ जो कि आमजन का ग्राम वासियों का एक ऐसा पथ है जिस पर हमेशा कई हजारों लोग अपने घर से मंदिर तक बसों तक वह आने-जाने का कार्य उस पथ से करते हैं जितना पैसा नगर पालिका द्वारा प्रचार एवं विज्ञापन पर खर्च किया है उसका कुछ हिस्सा इस मार्ग पर खर्च होता तो शायद यह दुर्दशा ना होती।देशनोक कस्बे में शुक्रवार को भी बरसात का दौर जारी रहा इस दौरान नगर पालिका से लेकर सदर बाजार तक गंदे पानी का तालाब बना रहा । इसकी निकासी नहीं हो सकी। शुक्रवार को बरसात फिर शुरू हो जाने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई। बाजारों में काफी दुकानों में पानी चला गया वह काफी घरों में पानी चला गया आने जाने का रास्ता पूरी तरह से जाम हो चुका है देशनोक प्रवासियों को अत्यधिक तकलीफ हो रही है नगर पालिका प्रशासन सिर्फ फोटो खींचकर सिर्फ एक दिखावटी कार्य कर रही है जिससे ना कोई व्यवस्था में सुधार होगा ना ही कोई कार्य होगा यहां तक कि गंदे नाले का पानी भी सड़कों पर आ रहा है जिससे गंदगी कीटाणु यह सब अत्यधिक बढ़ रहे हैं इससे कई नई बीमारियां उत्पन्न होंगी वह ग्राम वासियों को अत्यधिक तकलीफ होगी जब ठेकेदारों से बात की जाती है तब कहा जाता है कि 30 साल पुरानी सिविल लाइन डाली हुई है इस वजह से गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है यह समझ में नहीं आ रहा कि प्रशासन की गलती है या ठेकेदारों की गलती है जो कि निरंतर इस गंदे पानी का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है आमजन का कार्य के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जाती है
RELATED ARTICLES
16 January 2023 04:00 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com