18 November 2022 12:26 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
दुग्ध की कैन से भरी पिकअप गाङी अनियंत्रित होकर गुरुवार की रात इंदिरा गांधी नहर की आरडी 264 पुलिया के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक को जैसे-तैसे बचा लिया गया। पुलिस का दावा है कि गश्त पर चल रही टीम के सदस्य मौके पर पहुंच गए, जिससे चालक को बचाया जा सका।दरअसल, डूडीवाली निवासी कन्हैयालाल पिकअप गाड़ी में दुग्ध लेकर मलकीसर डेयरी जा रहे थे। *नहर के ऊपर से निकलते हुए उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। चालक ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बहते हुए आगे जाने लगे। पुलिया के पास स्थित होटल संचालक ने गाड़ी को गिरते देख लिया था,उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आसपास के लोगों ने मिलकर चालक को कुछ ही दूर में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पिकअप पानी में डूब गई, देर रात अंधेरे के कारण पिकअप बाहर नहीं निकाल पाएं।
पुलिस गश्ती दल ने बचाया
थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि पिकअप गिरने सूचना मिली, उस समय लूणकरणसर पुलिस का एक दल लूणकरणसर कस्बे में रात्रि गस्त पर था,जैसे ही पिकअप के नहर में गिरने की सूचना मिली, पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। अगर थोड़ी देर होती तो चालक को बचाना मुश्किल हो जाता।
टार्च के सहारे बचाया
गश्ती दल के पास टॉर्च थी। घना अंधेरा होने के कारण इस टॅार्च के दम पर ही पहले पिकअप कोा नहर में ढूंढा और बाद में उसे बाहर निकाला गया। आसपास भी ऐसा कोई साधन नहीं था, जिससे नहर में रोशनी की जा सके। अब शुक्रवार सुबह नहर से पिकअप निकालने का काम किया गया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
दुग्ध की कैन से भरी पिकअप गाङी अनियंत्रित होकर गुरुवार की रात इंदिरा गांधी नहर की आरडी 264 पुलिया के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक को जैसे-तैसे बचा लिया गया। पुलिस का दावा है कि गश्त पर चल रही टीम के सदस्य मौके पर पहुंच गए, जिससे चालक को बचाया जा सका।दरअसल, डूडीवाली निवासी कन्हैयालाल पिकअप गाड़ी में दुग्ध लेकर मलकीसर डेयरी जा रहे थे।
नहर के ऊपर से निकलते हुए उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। चालक ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बहते हुए आगे जाने लगे। पुलिया के पास स्थित होटल संचालक ने गाड़ी को गिरते देख लिया था,उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आसपास के लोगों ने मिलकर चालक को कुछ ही दूर में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पिकअप पानी में डूब गई, देर रात अंधेरे के कारण पिकअप बाहर नहीं निकाल पाएं।
पुलिस गश्ती दल ने बचाया
थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि पिकअप गिरने सूचना मिली, उस समय लूणकरणसर पुलिस का एक दल लूणकरणसर कस्बे में रात्रि गस्त पर था,जैसे ही पिकअप के नहर में गिरने की सूचना मिली, पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। अगर थोड़ी देर होती तो चालक को बचाना मुश्किल हो जाता।
टार्च के सहारे बचाया
गश्ती दल के पास टॉर्च थी। घना अंधेरा होने के कारण इस टॅार्च के दम पर ही पहले पिकअप कोा नहर में ढूंढा और बाद में उसे बाहर निकाला गया। आसपास भी ऐसा कोई साधन नहीं था, जिससे नहर में रोशनी की जा सके। अब शुक्रवार सुबह नहर से पिकअप निकालने का काम किया गया।
RELATED ARTICLES
20 August 2023 04:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com