29 March 2022 02:31 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार इसके अतिरिक्त निमन्त्रण सभा में सभी लोगों को
धर्मयात्रा के रास्ते के बारें में अवगत करवाया जा
रहा है प्रकार की कोई परेशानी का सामना
आमजन को न करना पडे। जेठानंद व्यास ने
बताया कि आमजन को अपने घर पर लगाने के
लिए विभिन्न प्रकार के झण्डे मंगवाये गये है
जिसको लेने के लिए धर्मयात्रा के मुख्य
कार्यालय जसोदा भवन में होड लगी हुई है। इस
वर्ष विशेष रूप से युवा वर्ग व महिलाओं में
झण्डों को लेने की चाहत दिखाई दी है। वहीं
सोशल मिडिया के माध्यम से भी सभी धर्मयात्रा
के निमन्त्रण वाले पोस्ट पर अपने अपने फोटो
लगा कर प्रोफाईल पिक्चर लगा रहे हैं।भाजपा करेगी भव्य स्वागत :वहीं शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि नव संवत्सर पर पार्टी की ओर से
आयोजित कार्यक्रमों के अलावा हिंदू जागरण
मंच की धर्मयात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया
जायेगा। स्वागत के लिये भाजपा मंडलों की टीमें
अलग अलग जगहों पर तैनात रहेगी। इसके
अलावा शहर के व्यापारियों व नागरिकों की ओर
से शोभायात्रा में पूरे मार्ग पर स्वागत व जलपान
की व्यवस्था रहेगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार इसके अतिरिक्त निमन्त्रण सभा में सभी लोगों को
धर्मयात्रा के रास्ते के बारें में अवगत करवाया जा
रहा है प्रकार की कोई परेशानी का सामना
आमजन को न करना पडे। जेठानंद व्यास ने
बताया कि आमजन को अपने घर पर लगाने के
लिए विभिन्न प्रकार के झण्डे मंगवाये गये है
जिसको लेने के लिए धर्मयात्रा के मुख्य
कार्यालय जसोदा भवन में होड लगी हुई है। इस
वर्ष विशेष रूप से युवा वर्ग व महिलाओं में
झण्डों को लेने की चाहत दिखाई दी है। वहीं
सोशल मिडिया के माध्यम से भी सभी धर्मयात्रा
के निमन्त्रण वाले पोस्ट पर अपने अपने फोटो
लगा कर प्रोफाईल पिक्चर लगा रहे हैं।भाजपा करेगी भव्य स्वागत :वहीं शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि नव संवत्सर पर पार्टी की ओर से
आयोजित कार्यक्रमों के अलावा हिंदू जागरण
मंच की धर्मयात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया
जायेगा। स्वागत के लिये भाजपा मंडलों की टीमें
अलग अलग जगहों पर तैनात रहेगी। इसके
अलावा शहर के व्यापारियों व नागरिकों की ओर
से शोभायात्रा में पूरे मार्ग पर स्वागत व जलपान
की व्यवस्था रहेगी।
RELATED ARTICLES
30 October 2021 04:58 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com