29 June 2023 02:05 PM
जोग संजोग टाइम्स,
महावीर रांका की बेटी की शादी के दौरान एक युवक स्टेज से सात लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। इस घटना के संबंध में रांका के एक सहयोगी ने पुलिस में प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करायी है. बैग में सोने का हार समेत नकदी थी।
उदासर निवासी पवन महानोत ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पवन महनोत पूर्व चेयरमैन रांका के करीबी हैं और शादी के लिए उनके पास सात लाख रुपए थे। ये रुपए सोने के हार के साथ एक बैग में रखे हुए थे। जिस वक्त स्टेज पर ग्रुप फोटो ली जा रही थी, उसी वक्त एक अनजान शख्स का ध्यान बैग पर गया। जैसे ही लोग ग्रुप फोटो में व्यस्त हुए और बैग नीचे रखा, अज्ञात व्यक्ति बैग लेकर गायब हो गया। आखिरकार जब बैग पर नजर पड़ी तो हर कोई हैरान रह गया। व्यास कॉलोनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना 26 जून की है. उस दिन रिद्धि सिद्धि होटल में शादी समारोह आयोजित किया गया था. बताया जाता है कि चोरी की घटना देर रात की है.
शादी में हजारों लोग शामिल हुए
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका की शादी में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. ऐसे में कई अनजान और शरारती लोग भी इस आयोजन में शामिल हो जाते हैं. आमतौर पर ऐसे व्यक्ति केवल खाना खाने आते हैं, लेकिन कुछ चोरी भी करते हैं। बीकानेर में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
पुलिस अब वीडियो फुटेज की जांच करेगी
रिद्धि सिद्धि भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच अब पुलिस कर सकती है। हालांकि रांका और महानोत ने इस मामले को लेकर कोई वीडियो फुटेज जारी नहीं किया है. रांका ने दैनिक भास्कर को बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अब होटल से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर सकती है। फिलहाल उनके पास कोई सीसीटीवी या वीडियो फुटेज नहीं है जिससे चोर की पहचान हो सके.
जोग संजोग टाइम्स,
महावीर रांका की बेटी की शादी के दौरान एक युवक स्टेज से सात लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। इस घटना के संबंध में रांका के एक सहयोगी ने पुलिस में प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करायी है. बैग में सोने का हार समेत नकदी थी।
उदासर निवासी पवन महानोत ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पवन महनोत पूर्व चेयरमैन रांका के करीबी हैं और शादी के लिए उनके पास सात लाख रुपए थे। ये रुपए सोने के हार के साथ एक बैग में रखे हुए थे। जिस वक्त स्टेज पर ग्रुप फोटो ली जा रही थी, उसी वक्त एक अनजान शख्स का ध्यान बैग पर गया। जैसे ही लोग ग्रुप फोटो में व्यस्त हुए और बैग नीचे रखा, अज्ञात व्यक्ति बैग लेकर गायब हो गया। आखिरकार जब बैग पर नजर पड़ी तो हर कोई हैरान रह गया। व्यास कॉलोनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना 26 जून की है. उस दिन रिद्धि सिद्धि होटल में शादी समारोह आयोजित किया गया था. बताया जाता है कि चोरी की घटना देर रात की है.
शादी में हजारों लोग शामिल हुए
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका की शादी में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. ऐसे में कई अनजान और शरारती लोग भी इस आयोजन में शामिल हो जाते हैं. आमतौर पर ऐसे व्यक्ति केवल खाना खाने आते हैं, लेकिन कुछ चोरी भी करते हैं। बीकानेर में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
पुलिस अब वीडियो फुटेज की जांच करेगी
रिद्धि सिद्धि भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच अब पुलिस कर सकती है। हालांकि रांका और महानोत ने इस मामले को लेकर कोई वीडियो फुटेज जारी नहीं किया है. रांका ने दैनिक भास्कर को बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अब होटल से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर सकती है। फिलहाल उनके पास कोई सीसीटीवी या वीडियो फुटेज नहीं है जिससे चोर की पहचान हो सके.
RELATED ARTICLES
27 August 2021 02:13 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com