05 September 2023 04:33 PM
जोग संजोग टाइम्स,
निकटवर्ती गांव सुरधना में होने वाले श्री देदाजी जुझारजी महाराज के मेले में चाय काफी की व्यवस्था हलवाई सेवा समिति बीकानेर द्वारा निशुल्क रची जाएगी।
10 व 11 सितंबर 2023 को दो दिवसीय देदाजी महाराज के मेले में सेवाऐ देने हेतु 5 सितंम्बर को दोपहर 12 बजे हलवाई सेवा समिति की कार्यकारिणी के पदाधिकारी की यह बैठक जिला अध्यक्ष श्री कुम्हार महासभा बीकानेर श्री रामलाल भोभरीया हलवाई की अध्यक्षता में रखी गई । अध्यक्ष भोभरीया ने बताया कि गत गई वर्षों से सुरधना में श्री देदाजी जुझारजी के दो दिवसीय भादवा मेले में हलवाइयों के आपस में चंदे के सहयोग से निरन्तर चाय-काफी व्यवस्था चल रही है।*आगे भी व्यवस्था चलाने हेतु समाज के सभी हलवाई भाइयों के बैठक में सर्वसम्मति दी है। मोरखाना सरपंच लालाराम खुडिया ने बताया कि मेले में पधारे हुए सभी सामाजिक बंधुओं की सेवा करने का अवसर मिला है इसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाने हेतु कार्यकारिणी के पदाधिकारी तत्पर रहेंगे। माणक पार्षद ने सभी पदाधिकारियों को मेले की व्यवस्था में सहयोग करने को कहा। बैठक में हलवाई मूलचंद लिम्बा, धनाराम मंगलाव, सत्यनारायण गेदर, आसुराम गेदर, सोहनलाल कालोङ,प्रेम जी भुटिया खारा,किसन गेदर, मोनू पुत्र भंवरलाल खुड़िया, जयनारायण खुडिया, शिवलाल खुडिया, लालाराम खुडिया, मोहनलाल गेदर, चुन्नी लाल बौरावङ, जगदीश गेदर किल्चु, कैलाश जी गेदर, कन्हैयालाल गेधर, भागीरथ मंगलाव, लूणाराम साङीवाल, अमरचंद साङीवाल, गोरी शंकर भोभरीया, मंगलचंद गेधर, कालुराम साङीवाल, भंवरलाल भोभरीया, भींयाराम खुडिया, किशोर भोभरीया, बस्ती राम मंगलाव, कालुराम लखेसर, रामकिशन खुडिया, मनोज जालप, भंवरलाल नोखवाल,करणाराम गेधर,मघाराम माहर, भंवरलाल मंगलाव, लीलाधर नागा, कालुराम दुराण, भंवरलाल खुडिया, पदमाराम साङिवाल, सुन्दर लाल मंगलाव, कालुराम लिम्बा हलवाई सदस्य गण उपस्थित थे। ज्ञात रहे श्री देदाजी जुझारजी के सुरधना में प्रतिवर्ष आयोजित दो दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में राजस्थान सहित निकटवर्ती प्रांतों से श्रद्धालु शिरकत करते हैं । उनकी सभी प्रकार की व्यवस्थाओं हेतु बड़े स्तरों पर सेवाएं देने का कार्य चलता है।
जोग संजोग टाइम्स,
निकटवर्ती गांव सुरधना में होने वाले श्री देदाजी जुझारजी महाराज के मेले में चाय काफी की व्यवस्था हलवाई सेवा समिति बीकानेर द्वारा निशुल्क रची जाएगी।
10 व 11 सितंबर 2023 को दो दिवसीय देदाजी महाराज के मेले में सेवाऐ देने हेतु 5 सितंम्बर को दोपहर 12 बजे हलवाई सेवा समिति की कार्यकारिणी के पदाधिकारी की यह बैठक जिला अध्यक्ष श्री कुम्हार महासभा बीकानेर श्री रामलाल भोभरीया हलवाई की अध्यक्षता में रखी गई । अध्यक्ष भोभरीया ने बताया कि गत गई वर्षों से सुरधना में श्री देदाजी जुझारजी के दो दिवसीय भादवा मेले में हलवाइयों के आपस में चंदे के सहयोग से निरन्तर चाय-काफी व्यवस्था चल रही है।
आगे भी व्यवस्था चलाने हेतु समाज के सभी हलवाई भाइयों के बैठक में सर्वसम्मति दी है। मोरखाना सरपंच लालाराम खुडिया ने बताया कि मेले में पधारे हुए सभी सामाजिक बंधुओं की सेवा करने का अवसर मिला है इसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाने हेतु कार्यकारिणी के पदाधिकारी तत्पर रहेंगे। माणक पार्षद ने सभी पदाधिकारियों को मेले की व्यवस्था में सहयोग करने को कहा। बैठक में हलवाई मूलचंद लिम्बा, धनाराम मंगलाव, सत्यनारायण गेदर, आसुराम गेदर, सोहनलाल कालोङ,प्रेम जी भुटिया खारा,किसन गेदर, मोनू पुत्र भंवरलाल खुड़िया, जयनारायण खुडिया, शिवलाल खुडिया, लालाराम खुडिया, मोहनलाल गेदर, चुन्नी लाल बौरावङ, जगदीश गेदर किल्चु, कैलाश जी गेदर, कन्हैयालाल गेधर, भागीरथ मंगलाव, लूणाराम साङीवाल, अमरचंद साङीवाल, गोरी शंकर भोभरीया, मंगलचंद गेधर, कालुराम साङीवाल, भंवरलाल भोभरीया, भींयाराम खुडिया, किशोर भोभरीया, बस्ती राम मंगलाव, कालुराम लखेसर, रामकिशन खुडिया, मनोज जालप, भंवरलाल नोखवाल,करणाराम गेधर,मघाराम माहर, भंवरलाल मंगलाव, लीलाधर नागा, कालुराम दुराण, भंवरलाल खुडिया, पदमाराम साङिवाल, सुन्दर लाल मंगलाव, कालुराम लिम्बा हलवाई सदस्य गण उपस्थित थे। ज्ञात रहे श्री देदाजी जुझारजी के सुरधना में प्रतिवर्ष आयोजित दो दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में राजस्थान सहित निकटवर्ती प्रांतों से श्रद्धालु शिरकत करते हैं । उनकी सभी प्रकार की व्यवस्थाओं हेतु बड़े स्तरों पर सेवाएं देने का कार्य चलता है।
RELATED ARTICLES
22 June 2023 06:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com