09 October 2023 11:48 AM
गंगाशहर थाना इलाके से 4 दिन पहले हवलदार के साथ मारपीट कर कार लूट ले जाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के दो अन्य साथियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है जिनकी धर पकड़ के प्रयास जारी है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने बताया कि बज्जू थाना क्षेत्र के मोड़ायत निवासी प्रकाश पुत्र गिरधारी बिश्नोई एवं पांचू थाना क्षेत्र के धरनोक निवासी दिनेश पुत्र भंवरलाल बिश्नोई को धरनोक की रोई से गिरफ्तार किया गया है लूटी गई कर बरामद कर ली गई है आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा आरोपियों ने वारदात में धरनोक निवासी संदीप पुत्र रामेश्वर लाल एवं सुरेश पुत्र ओमप्रकाश बागुड़ा के शामिल होना बताया उक्त आरोपी फरार है जिनकी धर पकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक चंद्रजीत सिंह भाटी गंगशहर एस एच ओ परमेश्वर एवं साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव व सिपाही देवेंद्र की मुख्य भूमिका रही
यह थी टीम
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एएसआई महावीर प्रताप सिंह, रामकरण सिंह, हवलदार दिलीप सिंह,वासुदेव, कानदान, महावीर, लखविंदर,सूर्य प्रकाश व श्री राम भी शामिल थे
गंगाशहर थाना इलाके से 4 दिन पहले हवलदार के साथ मारपीट कर कार लूट ले जाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के दो अन्य साथियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है जिनकी धर पकड़ के प्रयास जारी है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने बताया कि बज्जू थाना क्षेत्र के मोड़ायत निवासी प्रकाश पुत्र गिरधारी बिश्नोई एवं पांचू थाना क्षेत्र के धरनोक निवासी दिनेश पुत्र भंवरलाल बिश्नोई को धरनोक की रोई से गिरफ्तार किया गया है लूटी गई कर बरामद कर ली गई है आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा आरोपियों ने वारदात में धरनोक निवासी संदीप पुत्र रामेश्वर लाल एवं सुरेश पुत्र ओमप्रकाश बागुड़ा के शामिल होना बताया उक्त आरोपी फरार है जिनकी धर पकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक चंद्रजीत सिंह भाटी गंगशहर एस एच ओ परमेश्वर एवं साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव व सिपाही देवेंद्र की मुख्य भूमिका रही
यह थी टीम
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एएसआई महावीर प्रताप सिंह, रामकरण सिंह, हवलदार दिलीप सिंह,वासुदेव, कानदान, महावीर, लखविंदर,सूर्य प्रकाश व श्री राम भी शामिल थे
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com