18 March 2023 04:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
जिला पुलिस ने शुक्रवार को करीब 38 लाख रुपए के 125 मोबाइल उनके मालिकों को वापस लौटाए। मोबाइल धारकों ने अपने मोबाइल गुम होने की ऑनलाइन शिकायत पुलिस पोर्टल पर दर्ज करवा रखी थी। एसपी तेजस्वनी गौतम ने लोगों को जब उनके गुम हुए मोबाइल वापस लौटाए तो उनके चेहरों पर खुशी वापस लौट आई।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में गुम हुए सौ मोबाइल वापिस लौटाए गए थे। एसपी ने बताया कि ‘फिर से खुशी’ अभियान के तहत गुम हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए साइबर सेल की स्पेशल टीम लंबे समय से कार्य कर रही थी। एएसपी हरि शंकर के निर्देशन में लोगों से बरामद किए गए मोबाइल की कीमत करीब 38 लाख रुपए है। इसमें 25 हजार से 75 हजार रुपए तक की कीमत के मोबाइल है।
एसपी ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए हैं, वे साइबर सेल शाखा से अपने मोबाइल के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वहीं जिन लोगों ने अभी तक अपने गुम हुए मोबाइल की रिपोर्ट नहीं लिखवाई है, वे भी रिपोर्ट लिखवा सकते हैं, ताकि साइबर सेल उन्हें खोज सके।
लोगों ने जताया पुलिस का आभार: जिन लोगों के मोबाइल पुलिस के प्रयासों से मिले हैं, उन्होंने एसपी तेजस्वनी गौतम और पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया। एसपी तेजस्वनी गौतम जब लोगों को उनके मोबाइल लौटा रहीं थी। तब उनके चेहरों की मुस्कान देखने लायक थी। सेवानिवृत शिक्षक माधव बोड़क ने अपना मोबाइल वापस पाने के बाद कहा कि उन्हें यकीन भी नहीं था, कि उनका मोबाइल उन्हें वापस मिलेगा। इससे पहले दो मोबाइल गुम हुए थे, लेकिन वह नहीं मिले।
इसी प्रकार एक साइबर कैफे चलाने वाले संचालक ने कहा कि उन्होंने पुलिस पोर्टल पर सैकड़ों परिवादियों के मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, उनका जब मोबाइल गुम हुआ तो उन्होंने भी ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाई। जब उनके पास साइबर सेल से फोन मिलने का फोन आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुम हुए मोबाइल खोजने में साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्टेबल श्रीराम, महेंद्र, राजूराम, बाबूलाल, गोविंद आदि का विशेष सहयोग रहा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
जिला पुलिस ने शुक्रवार को करीब 38 लाख रुपए के 125 मोबाइल उनके मालिकों को वापस लौटाए। मोबाइल धारकों ने अपने मोबाइल गुम होने की ऑनलाइन शिकायत पुलिस पोर्टल पर दर्ज करवा रखी थी। एसपी तेजस्वनी गौतम ने लोगों को जब उनके गुम हुए मोबाइल वापस लौटाए तो उनके चेहरों पर खुशी वापस लौट आई।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में गुम हुए सौ मोबाइल वापिस लौटाए गए थे। एसपी ने बताया कि ‘फिर से खुशी’ अभियान के तहत गुम हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए साइबर सेल की स्पेशल टीम लंबे समय से कार्य कर रही थी। एएसपी हरि शंकर के निर्देशन में लोगों से बरामद किए गए मोबाइल की कीमत करीब 38 लाख रुपए है। इसमें 25 हजार से 75 हजार रुपए तक की कीमत के मोबाइल है।
एसपी ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए हैं, वे साइबर सेल शाखा से अपने मोबाइल के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वहीं जिन लोगों ने अभी तक अपने गुम हुए मोबाइल की रिपोर्ट नहीं लिखवाई है, वे भी रिपोर्ट लिखवा सकते हैं, ताकि साइबर सेल उन्हें खोज सके।
लोगों ने जताया पुलिस का आभार: जिन लोगों के मोबाइल पुलिस के प्रयासों से मिले हैं, उन्होंने एसपी तेजस्वनी गौतम और पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया। एसपी तेजस्वनी गौतम जब लोगों को उनके मोबाइल लौटा रहीं थी। तब उनके चेहरों की मुस्कान देखने लायक थी। सेवानिवृत शिक्षक माधव बोड़क ने अपना मोबाइल वापस पाने के बाद कहा कि उन्हें यकीन भी नहीं था, कि उनका मोबाइल उन्हें वापस मिलेगा। इससे पहले दो मोबाइल गुम हुए थे, लेकिन वह नहीं मिले।
इसी प्रकार एक साइबर कैफे चलाने वाले संचालक ने कहा कि उन्होंने पुलिस पोर्टल पर सैकड़ों परिवादियों के मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, उनका जब मोबाइल गुम हुआ तो उन्होंने भी ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाई। जब उनके पास साइबर सेल से फोन मिलने का फोन आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुम हुए मोबाइल खोजने में साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्टेबल श्रीराम, महेंद्र, राजूराम, बाबूलाल, गोविंद आदि का विशेष सहयोग रहा।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com