22 September 2022 01:48 PM
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र की पुगल ब्रांच मुख्य नहर में आए कटाव को दुरुस्त करने का काम 20 घंटे के बाद भी शुरु नहीं हुआ है. ऐसे में अब सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.कल दोपहर लगभग 11:30 बजे पूगल ब्रांच की RD153 पर कटाव आया था. कटाव आने की वजह से लगातार पानी रिसाव हुआ था. कटाव बढ़ते-बढ़ते 200 फीट से अधिक तक पहुंच गया. नहर में आए कटाव की वजह से पास ही में किसान भंवर सिंह के खेत में खड़ी 32 बीघा ग्वार की फसल पूरी जलमग्न हो गई.
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र की पुगल ब्रांच मुख्य नहर में आए कटाव को दुरुस्त करने का काम 20 घंटे के बाद भी शुरु नहीं हुआ है. ऐसे में अब सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.कल दोपहर लगभग 11:30 बजे पूगल ब्रांच की RD153 पर कटाव आया था. कटाव आने की वजह से लगातार पानी रिसाव हुआ था. कटाव बढ़ते-बढ़ते 200 फीट से अधिक तक पहुंच गया. नहर में आए कटाव की वजह से पास ही में किसान भंवर सिंह के खेत में खड़ी 32 बीघा ग्वार की फसल पूरी जलमग्न हो गई.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com