11 October 2022 01:36 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
औद्योगिक इकाईयों द्वारा रासायनिक अपशिष्ट का प्रबंधन,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की प्रत्येक इकाई द्वारा रासायनिक अपशिष्ट का प्रबंधन और निष्पादन नियमानुसार किया जाए। कोई भी इकाई यदि केमिकल युक्त अपशिष्ट सड़क पर फैकरी है, तो इसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।जिला पर्यावरण समिति की सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने यह निर्देश दिए।उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, निर्माण और भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही के लिए गठित टीमों को प्रभावी तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए। बिना वैध तरीके के कोई भी ईंट भट्टा संचालित नहीं हो, इस संबंध में पूर्ण गंभीरता से कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने सड़कों के किनारे डाले जाने वाले कचरे के निस्तारण, पब्लिक पार्क परिसर के सौंदर्यकरण, कोठारी अस्पताल के आसपास के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने अवैध आरा मशीन नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी स्थिति में अवैध आरा मशीनों का संचालन नहीं हो। साथ ही नियम विरूद्ध तरीके से पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिला स्तरीय ईको टूरिज्म कमेटी की बैठक के दौरान उन्होंने ईको टूरिज्म मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इसमें अन्य विभागों एवं जनसहभागिता की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। नापासर में डेजर्ट सफारी पार्क विकसित करने तथा रुरल टूरिज्म के विकास के लिए गंभीरतापूर्व कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई., नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, पुरातत्व विभाग के महेन्द्र निम्हल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रदीप आसनानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मोहम्मद अबरार पंवार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा आदि मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
औद्योगिक इकाईयों द्वारा रासायनिक अपशिष्ट का प्रबंधन,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की प्रत्येक इकाई द्वारा रासायनिक अपशिष्ट का प्रबंधन और निष्पादन नियमानुसार किया जाए। कोई भी इकाई यदि केमिकल युक्त अपशिष्ट सड़क पर फैकरी है, तो इसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।जिला पर्यावरण समिति की सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने यह निर्देश दिए।उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, निर्माण और भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही के लिए गठित टीमों को प्रभावी तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए। बिना वैध तरीके के कोई भी ईंट भट्टा संचालित नहीं हो, इस संबंध में पूर्ण गंभीरता से कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने सड़कों के किनारे डाले जाने वाले कचरे के निस्तारण, पब्लिक पार्क परिसर के सौंदर्यकरण, कोठारी अस्पताल के आसपास के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने अवैध आरा मशीन नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी स्थिति में अवैध आरा मशीनों का संचालन नहीं हो। साथ ही नियम विरूद्ध तरीके से पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिला स्तरीय ईको टूरिज्म कमेटी की बैठक के दौरान उन्होंने ईको टूरिज्म मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इसमें अन्य विभागों एवं जनसहभागिता की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। नापासर में डेजर्ट सफारी पार्क विकसित करने तथा रुरल टूरिज्म के विकास के लिए गंभीरतापूर्व कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई., नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, पुरातत्व विभाग के महेन्द्र निम्हल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रदीप आसनानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मोहम्मद अबरार पंवार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				14 December 2022 02:40 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
