16 October 2021 09:02 AM
बीकानेर-पिछले वर्ष कोविड-19 के प्रकोप के कारण बीकानेर में अन्य आयोजनों के स्थगित होने के साथ पुष्करणा ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित किया जाने वाला वृहद ओलंपिक सावा भी स्थगित कर दिया गया था। किंतु इस बार परंपरा का निर्वहन को यथावत रखने के दृढ़ संकल्प के साथ समाज के विद्वजनों ने परंपरा के अनुसार ही दशहरे के दिन मिल बैठकर शास्त्रार्थ कर सावा की तिथि तय की है। मीटिंग बीकानेर के जस्सोलाई स्थित महादेव मंदिर में मध्य रात्रि बाद तक चलती रही । कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही मीटिंग का श्री गणेश करते हुए ओलंपिक सावा संबंधित सर्व कार्य संपन्न करने के उद्देश्य से और गाइडलाइन की पालना करते हुए हुई बैठक में करीब 4 से 5 घंटे तक शास्त्रार्थ हुआ जिसमें उपस्थित पंडितों ने अपने तर्क दिए। इस दौरान बीकानेर पुष्करणा समाज के कई ज्योतिषी व पंडित विद्वानों द्वारा तिथि शोधन पर शास्त्रार्थ चला। विद्वजनों ने कुल 3 दिन सावा के लिए सुझाये। इनमें बसंत पंचमी का दिन प्रमुख रूप से शामिल रहा। रात्रि के तीसरे प्रहर की समाप्ति से पहले आखिरकार सभी निर्णय पर पहुंचे और 18 फरवरी 2022 की तारीख घोषित कर दी गई। इस संबंध में विस्तृत सूची दिवाली से 2 दिन पहले शुभ मुहूर्त में धनतेरस के दिन जारी की जाएगी।
बीकानेर-पिछले वर्ष कोविड-19 के प्रकोप के कारण बीकानेर में अन्य आयोजनों के स्थगित होने के साथ पुष्करणा ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित किया जाने वाला वृहद ओलंपिक सावा भी स्थगित कर दिया गया था। किंतु इस बार परंपरा का निर्वहन को यथावत रखने के दृढ़ संकल्प के साथ समाज के विद्वजनों ने परंपरा के अनुसार ही दशहरे के दिन मिल बैठकर शास्त्रार्थ कर सावा की तिथि तय की है। मीटिंग बीकानेर के जस्सोलाई स्थित महादेव मंदिर में मध्य रात्रि बाद तक चलती रही । कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही मीटिंग का श्री गणेश करते हुए ओलंपिक सावा संबंधित सर्व कार्य संपन्न करने के उद्देश्य से और गाइडलाइन की पालना करते हुए हुई बैठक में करीब 4 से 5 घंटे तक शास्त्रार्थ हुआ जिसमें उपस्थित पंडितों ने अपने तर्क दिए। इस दौरान बीकानेर पुष्करणा समाज के कई ज्योतिषी व पंडित विद्वानों द्वारा तिथि शोधन पर शास्त्रार्थ चला। विद्वजनों ने कुल 3 दिन सावा के लिए सुझाये। इनमें बसंत पंचमी का दिन प्रमुख रूप से शामिल रहा। रात्रि के तीसरे प्रहर की समाप्ति से पहले आखिरकार सभी निर्णय पर पहुंचे और 18 फरवरी 2022 की तारीख घोषित कर दी गई। इस संबंध में विस्तृत सूची दिवाली से 2 दिन पहले शुभ मुहूर्त में धनतेरस के दिन जारी की जाएगी।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com