20 February 2023 05:38 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बजट से सरकार का और हालिया क्रेडिट पॉलिसी से रिजर्व बैंक का जो रुख सामने आया है, उसके हिसाब से निवेश की रणनीति बदलने की जरूरत है। छोटी अवधि के लिए डेट फंड में एकमुश्त निवेश और लंबी अवधि के नजरिये से फ्लेक्सी कैप जैसे एग्रेसिव कैटेगरी के फंड में पैसा लगाना बेहतर है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के एमडी-सीईओ निमेश शाह बता रहे हैं कि मौजूदा माहौल में म्यूचुअल फंड में तीन तरीकों से निवेश किया जा सकता है...
अभी अवधि छोटी हो
रिजर्व बैंक ने इस माह रेपो रेट 6.5% कर दिया है। हमारा मानना है कि केंद्रीय बैंक जल्द इसमें कटौती नहीं करेगा। इस लिहाज से अभी डेट फंड्स में छोटी अवधि का निवेश बेहतर होगा क्योंकि लंबी अवधि के डेट एसेट्स की यील्ड बढ़ने के आसार नहीं हैं। ऐसे में डायनेमिक बॉन्ड फंड कैटेगरी बेहतर होगी।
इक्विटी महंगी, डेट बेहतर
तीन साल से सरकारी नीतियों में जो बदलाव हुए हैं, उनके चलते डेट म्यूचुअल फंड में निवेश आकर्षक हो गया है। ऐसे में ये देखते हुए कि इक्विटी अभी महंगी, हाइब्रिड फंड में एकमुश्त निवेश बेहतर है। मल्टी-एसेट या बैलेंस्ड एडवांटेज कैटेगरी के फंड भी इसके अच्छे विकल्प हो सकते हैं। ऐसे फंड का बड़ा हिस्सा डेट (जैसे बॉन्ड) में जाता है।
एग्रेसिव फंड चुनें
10 साल में बड़ी कंपनियों का मार्केट-कैप मिडकैप के मुकाबले तेजी से बढ़ेगा। स्मॉल-कैप के मुकाबले मिड-कैप कंपनियों का मार्केट-कैप ज्यादा बढ़ेगा। ऐसे में यदि आप 3-5 साल के लिए निवेश चाहते हैं तो एसआईपी के जरिये फ्लेक्सी कैप या स्पेशल सिचुएशन जैसे एग्रेसिव कैटगरी के फंड चुनें।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बजट से सरकार का और हालिया क्रेडिट पॉलिसी से रिजर्व बैंक का जो रुख सामने आया है, उसके हिसाब से निवेश की रणनीति बदलने की जरूरत है। छोटी अवधि के लिए डेट फंड में एकमुश्त निवेश और लंबी अवधि के नजरिये से फ्लेक्सी कैप जैसे एग्रेसिव कैटेगरी के फंड में पैसा लगाना बेहतर है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के एमडी-सीईओ निमेश शाह बता रहे हैं कि मौजूदा माहौल में म्यूचुअल फंड में तीन तरीकों से निवेश किया जा सकता है...
अभी अवधि छोटी हो
रिजर्व बैंक ने इस माह रेपो रेट 6.5% कर दिया है। हमारा मानना है कि केंद्रीय बैंक जल्द इसमें कटौती नहीं करेगा। इस लिहाज से अभी डेट फंड्स में छोटी अवधि का निवेश बेहतर होगा क्योंकि लंबी अवधि के डेट एसेट्स की यील्ड बढ़ने के आसार नहीं हैं। ऐसे में डायनेमिक बॉन्ड फंड कैटेगरी बेहतर होगी।
इक्विटी महंगी, डेट बेहतर
तीन साल से सरकारी नीतियों में जो बदलाव हुए हैं, उनके चलते डेट म्यूचुअल फंड में निवेश आकर्षक हो गया है। ऐसे में ये देखते हुए कि इक्विटी अभी महंगी, हाइब्रिड फंड में एकमुश्त निवेश बेहतर है। मल्टी-एसेट या बैलेंस्ड एडवांटेज कैटेगरी के फंड भी इसके अच्छे विकल्प हो सकते हैं। ऐसे फंड का बड़ा हिस्सा डेट (जैसे बॉन्ड) में जाता है।
एग्रेसिव फंड चुनें
10 साल में बड़ी कंपनियों का मार्केट-कैप मिडकैप के मुकाबले तेजी से बढ़ेगा। स्मॉल-कैप के मुकाबले मिड-कैप कंपनियों का मार्केट-कैप ज्यादा बढ़ेगा। ऐसे में यदि आप 3-5 साल के लिए निवेश चाहते हैं तो एसआईपी के जरिये फ्लेक्सी कैप या स्पेशल सिचुएशन जैसे एग्रेसिव कैटगरी के फंड चुनें।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com