26 July 2021 08:42 PM
ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा के फोन को इज़राइल कंपनी पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये जासूसी के मामले मे पूरे देश के रेल कर्मचारियों ने आज 26 जुलाई को धिक्कार दिवस के रूप मे विरोध प्रदर्शन किया
बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर शाम 7 बजे अवध आसाम ट्रेन पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने कहा भारत वर्ष को आज़ाद हुए 70वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन मेहनतकश वर्ग को कुचलने दबने की कोशिश आरंभ से ही पूंजीपति हितों को रक्षा करने वाला वर्ग करता आया है इसी कड़ी मे वर्तमान मे उजगार हुए फ़ोन जासूसी कांड में पेगासस सॉफ्टवेयर बढ़वार बहुत से नेताओ, पत्रकार, व बुद्धिजीवी वर्ग के फ़ोन टेप किया गया जिसमें हमारे शीर्ष नेता ही नही अपितु जे सी एम साइड के कर्मचारी वर्ग की ओर से प्रमुख कॉम शिव गोपाल मिश्रा जी का नाम भी है सरकार विपक्षी दलों के फ़ोन की निगरानी करती रही है लेकिन अब रेल मज़दूरों के नेताओ तक के फ़ोन की जासूसी की जा रही है ।
हमारे शीर्ष नेतृत्व कॉम शिव गोपाल मिश्रा के पास कोई सीक्रेट नही है हम जो भी करते है वो कर्मचारियों के बीच मे करते है और सरकार को हर मामले की जानकारी देते है लेकिन जो संगठन या नेता सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करता हैं उसे ये सरकार कुचलने की साजिश करती है यह हमारे मूल अधिकारों के साथ हमारे प्राइवेसी पर हमला है। सरकार आपदा मे अवसर तलाशती है जबकि ये सही मायने में लोकतंत्र की हत्या है हमारा कोई भी राजनीति दल से प्रति बहता नही है हम मज़दूरों के हक की लड़ाई लड़ते है
कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने बताया कि पेगासस द्वारा रेल नेताओ के फ़ोन की जासूसी करवाना बहुत ही घिनौना कृत्य है यह सीधा सा ट्रेड यूनियन पर अटैक है जिसे रेल कर्मचारी बर्दाश्त नही करेगे हमारा शीर्ष नेतृत्व कॉम शिव गोपाल मिश्रा का फ़ोन टेप करवाना हमारे अधिकारों मे कठोराघात है हम किसीभी राजनीति पार्टी से सम्बंद नही रखते है एवं कोई राजनीति संबंध नही है अगर ट्रेड यूनियन पर अगर हमला होगा तो देश मे कोई भी सरकार हो हम उसे नही छोड़ेंगे रेल का हर कर्मचारी मे इस सम्बद्ध मे भारी रोष है ।
कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ ने बताया कि सरकार पूरी तरह विफल साबित हो गई है जो जासूसी के जरिये रेल कर्मचारियों के नेता का फ़ोन को टेप करवा रही है यूनियन ने जो भी कर्मचारी हिट मे काम किया है वो सब के सामने किया है कोई भी चीज को सरकार से छुपाया नही है पर जिस तरह केंद्र सरकार ने हमारे नेता कॉम शिव गोपाल मिश्रा का फ़ोन टेप कर जासूसी की है इसकी कठोर शब्दो मे निदा करते है। देश मे ट्रेड यूनियन के कर्मचारी नेता का फ़ोन टेप करवा कर ये सरकार इमरजेंसी का माहौल बना रही है।
कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी सहायक मंडल सचिव ने बताया कि इसी क्रम मे पेगासस सॉफ्टवेयर के द्वारा कॉम शिव गोपाल मिश्रा महामन्त्री ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के फ़ोन की जासूसी के विरोध मे धिक्कार दिवस के रूप मे पूरे बीकानेर मंडल की सूरतगढ़, हनुमानगढ़ , भटिंडा, सिरसा, भिवानी, सादुलपुर, चुरू, रतनगढ़, बीकानेर ,लालगढ समेत दस शाखाओ के मुख्यालयों एवं स्टेशन, के साथ ट्रेनों पर ,अपने अपने कार्यस्थलों पर भारी तादाद पर कर्मचारियों ने अपना रोष प्रकट करते हुए सरकार के इस कार्य की कठोर शब्दो मे निदा की
लालगढ़ स्टेशन पर प्रदर्शन में
कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, दिनेश कुमार,रामहँस मीना मुश्ताक अली ,प्रदीप चौधरी, फ़िरोज़ खान, नवीन , पवन कुमार, सोंनु कुमार, संजय कुमार, निरंजन कुमार, हरप्रीत, दिनेश, राकेश, इरफान, दीन दयाल, अल्ताफ़, विष्णु दत्त,शिवानंद, राजेन्द्र , मुकुल, सुधांशु तिवारी, शत्रुगन पारीक,धनराज, मोहम्मद उमर, आनंद मोहन,मदन, संजीव मलिक, मुकेश,सलीम,सतवीर, तौफीक,किशन , प्रहलाद, कैलाश सोलंकी,जितेंद्र व्यास, राजकुमार,श्यामलाल,नंदू स्वामी , मोहम्मद हसन,
लालचंद इंसखिय के साथ बहुत से साथी मौजूद रहे
मोहम्मद सलीम क़ुरैशी
सहायक मंडल सचिव
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर मंडल
ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा के फोन को इज़राइल कंपनी पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये जासूसी के मामले मे पूरे देश के रेल कर्मचारियों ने आज 26 जुलाई को धिक्कार दिवस के रूप मे विरोध प्रदर्शन किया
बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर शाम 7 बजे अवध आसाम ट्रेन पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने कहा भारत वर्ष को आज़ाद हुए 70वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन मेहनतकश वर्ग को कुचलने दबने की कोशिश आरंभ से ही पूंजीपति हितों को रक्षा करने वाला वर्ग करता आया है इसी कड़ी मे वर्तमान मे उजगार हुए फ़ोन जासूसी कांड में पेगासस सॉफ्टवेयर बढ़वार बहुत से नेताओ, पत्रकार, व बुद्धिजीवी वर्ग के फ़ोन टेप किया गया जिसमें हमारे शीर्ष नेता ही नही अपितु जे सी एम साइड के कर्मचारी वर्ग की ओर से प्रमुख कॉम शिव गोपाल मिश्रा जी का नाम भी है सरकार विपक्षी दलों के फ़ोन की निगरानी करती रही है लेकिन अब रेल मज़दूरों के नेताओ तक के फ़ोन की जासूसी की जा रही है ।
हमारे शीर्ष नेतृत्व कॉम शिव गोपाल मिश्रा के पास कोई सीक्रेट नही है हम जो भी करते है वो कर्मचारियों के बीच मे करते है और सरकार को हर मामले की जानकारी देते है लेकिन जो संगठन या नेता सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करता हैं उसे ये सरकार कुचलने की साजिश करती है यह हमारे मूल अधिकारों के साथ हमारे प्राइवेसी पर हमला है। सरकार आपदा मे अवसर तलाशती है जबकि ये सही मायने में लोकतंत्र की हत्या है हमारा कोई भी राजनीति दल से प्रति बहता नही है हम मज़दूरों के हक की लड़ाई लड़ते है
कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने बताया कि पेगासस द्वारा रेल नेताओ के फ़ोन की जासूसी करवाना बहुत ही घिनौना कृत्य है यह सीधा सा ट्रेड यूनियन पर अटैक है जिसे रेल कर्मचारी बर्दाश्त नही करेगे हमारा शीर्ष नेतृत्व कॉम शिव गोपाल मिश्रा का फ़ोन टेप करवाना हमारे अधिकारों मे कठोराघात है हम किसीभी राजनीति पार्टी से सम्बंद नही रखते है एवं कोई राजनीति संबंध नही है अगर ट्रेड यूनियन पर अगर हमला होगा तो देश मे कोई भी सरकार हो हम उसे नही छोड़ेंगे रेल का हर कर्मचारी मे इस सम्बद्ध मे भारी रोष है ।
कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ ने बताया कि सरकार पूरी तरह विफल साबित हो गई है जो जासूसी के जरिये रेल कर्मचारियों के नेता का फ़ोन को टेप करवा रही है यूनियन ने जो भी कर्मचारी हिट मे काम किया है वो सब के सामने किया है कोई भी चीज को सरकार से छुपाया नही है पर जिस तरह केंद्र सरकार ने हमारे नेता कॉम शिव गोपाल मिश्रा का फ़ोन टेप कर जासूसी की है इसकी कठोर शब्दो मे निदा करते है। देश मे ट्रेड यूनियन के कर्मचारी नेता का फ़ोन टेप करवा कर ये सरकार इमरजेंसी का माहौल बना रही है।
कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी सहायक मंडल सचिव ने बताया कि इसी क्रम मे पेगासस सॉफ्टवेयर के द्वारा कॉम शिव गोपाल मिश्रा महामन्त्री ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के फ़ोन की जासूसी के विरोध मे धिक्कार दिवस के रूप मे पूरे बीकानेर मंडल की सूरतगढ़, हनुमानगढ़ , भटिंडा, सिरसा, भिवानी, सादुलपुर, चुरू, रतनगढ़, बीकानेर ,लालगढ समेत दस शाखाओ के मुख्यालयों एवं स्टेशन, के साथ ट्रेनों पर ,अपने अपने कार्यस्थलों पर भारी तादाद पर कर्मचारियों ने अपना रोष प्रकट करते हुए सरकार के इस कार्य की कठोर शब्दो मे निदा की
लालगढ़ स्टेशन पर प्रदर्शन में
कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, दिनेश कुमार,रामहँस मीना मुश्ताक अली ,प्रदीप चौधरी, फ़िरोज़ खान, नवीन , पवन कुमार, सोंनु कुमार, संजय कुमार, निरंजन कुमार, हरप्रीत, दिनेश, राकेश, इरफान, दीन दयाल, अल्ताफ़, विष्णु दत्त,शिवानंद, राजेन्द्र , मुकुल, सुधांशु तिवारी, शत्रुगन पारीक,धनराज, मोहम्मद उमर, आनंद मोहन,मदन, संजीव मलिक, मुकेश,सलीम,सतवीर, तौफीक,किशन , प्रहलाद, कैलाश सोलंकी,जितेंद्र व्यास, राजकुमार,श्यामलाल,नंदू स्वामी , मोहम्मद हसन,
लालचंद इंसखिय के साथ बहुत से साथी मौजूद रहे
मोहम्मद सलीम क़ुरैशी
सहायक मंडल सचिव
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर मंडल
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
09 April 2023 11:35 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com