04 September 2022 08:05 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
माटस संस्था महाराष्ट्र कोलापुर द्वारा आयोजित वर्ल्ड अबेकस चैंपियनशिप 2022 सीजन -2 आयोजित किया गया जिसमें 9 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया बीकानेर अबेकस एकेडमी के संस्थापक लाल सिंह ने बताया कि बीकानेर एकेडमी से 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें 7 बच्चों ने रैंक हासिल की उनमें आयुष्मान पारीक ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता उन्होंने 3 मिनट का पेपर 2:12 मिनट में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया इसी के साथ प्रथमेश व्यास ने प्रथम स्थान ,प्रियंका सैन ,मिहिर धायल ने तीसरा स्थान ,यश वर्धन पारीक ,कृत्तिका सैन , युविका जोशी ,मनस्वी ने फ़र्स्ट रनरउप का ख़िताब जीता जिन्हें मुख्य अतिथि सोनू वर्मा विशिष्ट अतिथि संदीप कुमार के हाथों मेडल ,ट्रोफ़ी ,सर्टिफ़िकेट देकर सम्मान किया गया अबेकस क्लास के सीनियर बच्चों को भी सम्मानित किया जिनमें साहित्य ,दिव्या पारीक ,नव्या पारीक शामिल थे आयोजन में गिरिराज पारीक , प्रतीक सर ,अशोक सुथार, डॉक्टर गौरव पारीक , प्रेम शंकर पारीक , नमामि शंकर मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन विनय हर्ष ने किया इस आयोजन में बच्चों के परिवार जन भी शामिल हुए
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
माटस संस्था महाराष्ट्र कोलापुर द्वारा आयोजित वर्ल्ड अबेकस चैंपियनशिप 2022 सीजन -2 आयोजित किया गया जिसमें 9 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया बीकानेर अबेकस एकेडमी के संस्थापक लाल सिंह ने बताया कि बीकानेर एकेडमी से 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें 7 बच्चों ने रैंक हासिल की उनमें आयुष्मान पारीक ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता उन्होंने 3 मिनट का पेपर 2:12 मिनट में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया इसी के साथ प्रथमेश व्यास ने प्रथम स्थान ,प्रियंका सैन ,मिहिर धायल ने तीसरा स्थान ,यश वर्धन पारीक ,कृत्तिका सैन , युविका जोशी ,मनस्वी ने फ़र्स्ट रनरउप का ख़िताब जीता जिन्हें मुख्य अतिथि सोनू वर्मा विशिष्ट अतिथि संदीप कुमार के हाथों मेडल ,ट्रोफ़ी ,सर्टिफ़िकेट देकर सम्मान किया गया अबेकस क्लास के सीनियर बच्चों को भी सम्मानित किया जिनमें साहित्य ,दिव्या पारीक ,नव्या पारीक शामिल थे आयोजन में गिरिराज पारीक , प्रतीक सर ,अशोक सुथार, डॉक्टर गौरव पारीक , प्रेम शंकर पारीक , नमामि शंकर मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन विनय हर्ष ने किया इस आयोजन में बच्चों के परिवार जन भी शामिल हुए
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com