04 June 2022 04:32 PM

जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर रोड स्थित म्यूजियम सर्किल पर ट्रेफिक जाम की स्थिति से बचने और यातायात आवागमन को सहज व सुचारू बनाने के लिए सर्किल पर वन वे यातायात व्यवस्था लागू की गई है।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की पहल पर यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत जयपुर रोड से वीर दुर्गादास सर्किल की ओर जाने वाले वाहनों के आवागमन को एक तरफा रास्ता दिया गया। इसी प्रकार वीर दुर्गादास सर्किल से जयपुर रोड़ पर आने वाले वाहनों के लिए भी एक तरफा रास्ते की व्यवस्था की गई।
जयपुर रोड़ से वीर दुर्गादास सर्किल जाने वाले वाहनों को टाउन हॉल के सामने पीडब्ल्यूडी कार्यालय कॉर्नर से होते हुए
मुख्य सड़क पर जाना होगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर रोड पर आने वाली कोई बस करण होंडा के आगे ठहराव नहीं करेगी। बसों को टेस्सीटोटी पार्क के पास रुककर सवारियां लेनी होगी। इस व्यवस्था में यात्रियों के लिए पार्क में छाया, पानी की व्यवस्था रहेगी। इससे इस चौराहे पर जाम से निजात मिलेगी।
• मिर्ची गली को दोपहिया वाहनों के लिए किया गया बंद* इसी प्रकार फड़ बाजार स्थित मिर्ची गली को भी दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाई गई है।
जोग संजोग टाइम्स,
जयपुर रोड स्थित म्यूजियम सर्किल पर ट्रेफिक जाम की स्थिति से बचने और यातायात आवागमन को सहज व सुचारू बनाने के लिए सर्किल पर वन वे यातायात व्यवस्था लागू की गई है।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की पहल पर यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत जयपुर रोड से वीर दुर्गादास सर्किल की ओर जाने वाले वाहनों के आवागमन को एक तरफा रास्ता दिया गया। इसी प्रकार वीर दुर्गादास सर्किल से जयपुर रोड़ पर आने वाले वाहनों के लिए भी एक तरफा रास्ते की व्यवस्था की गई।
जयपुर रोड़ से वीर दुर्गादास सर्किल जाने वाले वाहनों को टाउन हॉल के सामने पीडब्ल्यूडी कार्यालय कॉर्नर से होते हुए
मुख्य सड़क पर जाना होगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर रोड पर आने वाली कोई बस करण होंडा के आगे ठहराव नहीं करेगी। बसों को टेस्सीटोटी पार्क के पास रुककर सवारियां लेनी होगी। इस व्यवस्था में यात्रियों के लिए पार्क में छाया, पानी की व्यवस्था रहेगी। इससे इस चौराहे पर जाम से निजात मिलेगी।
• मिर्ची गली को दोपहिया वाहनों के लिए किया गया बंद
इसी प्रकार फड़ बाजार स्थित मिर्ची गली को भी दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाई गई है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
