07 May 2023 03:46 PM
जोग संजोग टाइम्स,
अक्टूबर में पुलिस ने एक गोदाम से 90 लैपटॉप और सिगरेट की चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की और मई में संदिग्धों को गिरफ्तार किया. मामला कोटगेट थाने का है, जहां अनिल गहलोत ने नौ मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया था कि 25 अक्टूबर को तीन से चार लड़कों ने उनके गोदाम से 90 लैपटॉप और सिगरेट के पैकेट चुरा लिये. अनिल गहलोत की एफआईआर के आधार पर पुलिस लंबे समय से जांच कर रही थी। इस दौरान थानाध्यक्ष गोविंद सिंह चारण ने थाना स्तर पर टीम गठित कर मौका मुआयना किया. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई युवकों से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने धोबी मोहल्ले में रहने वाले धोबी समाज के विनीत धोबी (20), बगड़िया मुहल्ले में रहने वाले धोबी समाज के देव बगड़िया (22) और आनंद मारू ( 20) बीदासर बाड़ी से। इस दौरान आरोपियों ने लक्ष्मी होटल की गली में स्थित गोदाम में चोरी की घटना स्वीकार की. उन्होंने वहां से लैपटॉप और सिगरेट के पैकेट ले जाने की बात भी स्वीकार की। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष गोविंद सिंह चारण, प्रधान आरक्षक अशोक पाल, आरक्षक संपतलाल, संजय कुमार व नरेश कुमार ने विशेष भूमिका निभाई.
जोग संजोग टाइम्स,
अक्टूबर में पुलिस ने एक गोदाम से 90 लैपटॉप और सिगरेट की चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की और मई में संदिग्धों को गिरफ्तार किया. मामला कोटगेट थाने का है, जहां अनिल गहलोत ने नौ मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया था कि 25 अक्टूबर को तीन से चार लड़कों ने उनके गोदाम से 90 लैपटॉप और सिगरेट के पैकेट चुरा लिये. अनिल गहलोत की एफआईआर के आधार पर पुलिस लंबे समय से जांच कर रही थी। इस दौरान थानाध्यक्ष गोविंद सिंह चारण ने थाना स्तर पर टीम गठित कर मौका मुआयना किया. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई युवकों से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने धोबी मोहल्ले में रहने वाले धोबी समाज के विनीत धोबी (20), बगड़िया मुहल्ले में रहने वाले धोबी समाज के देव बगड़िया (22) और आनंद मारू ( 20) बीदासर बाड़ी से। इस दौरान आरोपियों ने लक्ष्मी होटल की गली में स्थित गोदाम में चोरी की घटना स्वीकार की. उन्होंने वहां से लैपटॉप और सिगरेट के पैकेट ले जाने की बात भी स्वीकार की। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष गोविंद सिंह चारण, प्रधान आरक्षक अशोक पाल, आरक्षक संपतलाल, संजय कुमार व नरेश कुमार ने विशेष भूमिका निभाई.
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
28 February 2023 01:23 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com