28 August 2023 10:01 AM
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ इलाके में रविवार की सुबह बिग्गा गांव के पास हुए हादसे में बेकाबू रफतार में आई कार ने हाईवे पर खड़ी बोलेरो से टकराई और मौके पर बोलेरों के पास खड़े युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल हुए बिग्गा निवासी मदनलाल मेघवाल उसका साथी भैराराम और कार में सवार भाई बहन घायल हो गये । इनमें गंभीर रूप से घायल मदनलाल को पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मदनलाल रविवार को अपने साथी भैराराम पुत्र कुनणाराम मेघवाल के साथ खेत संभालने गया। एक खेत संभालने के बाद राजमार्ग स्थित दूसरे खेत में मदनलाल की पत्नी थी, वह भी उनके साथ घर जाने वाली थी। इसलिए बोलेरो को सडक़ किनारे खड़ा कर मदनलाल की पत्नी का इंतजार कर रहे थे। भैराराम बोलेरो के अंदर बैठा था जबकि मदनलाल बोलेरो के पास बाहर खड़ा था। तभी बीकानेर की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई। कार ने खड़ी बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो बीकानेर की तरफ से जयपुर की तरफ मुड़ गई। हादसे में बोलेरो में बैठा भैराराम व पास खड़ा मदनलाल गंभीर घायल हो गए। वहीं कार सवार जयपुर निवासी चंदन व पूजा पुत्री अमरचंद अरोड़ा भी घायल हो गए। यह दोनों बहिन-भाई है जो रक्षाबंधन पर जयपुर जा रहे थे। घायलों को पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी भिजवाया जहां से मदनलाल की हालत नाजुक होने पर पीबीएम रैफर कर दिया। पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में पहुंचने पर चिकित्सकों ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक बिग्गा के आदर्श बीएड कॉलेज का सुरक्षा गार्ड था।
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ इलाके में रविवार की सुबह बिग्गा गांव के पास हुए हादसे में बेकाबू रफतार में आई कार ने हाईवे पर खड़ी बोलेरो से टकराई और मौके पर बोलेरों के पास खड़े युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल हुए बिग्गा निवासी मदनलाल मेघवाल उसका साथी भैराराम और कार में सवार भाई बहन घायल हो गये । इनमें गंभीर रूप से घायल मदनलाल को पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मदनलाल रविवार को अपने साथी भैराराम पुत्र कुनणाराम मेघवाल के साथ खेत संभालने गया। एक खेत संभालने के बाद राजमार्ग स्थित दूसरे खेत में मदनलाल की पत्नी थी, वह भी उनके साथ घर जाने वाली थी। इसलिए बोलेरो को सडक़ किनारे खड़ा कर मदनलाल की पत्नी का इंतजार कर रहे थे। भैराराम बोलेरो के अंदर बैठा था जबकि मदनलाल बोलेरो के पास बाहर खड़ा था। तभी बीकानेर की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई। कार ने खड़ी बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो बीकानेर की तरफ से जयपुर की तरफ मुड़ गई। हादसे में बोलेरो में बैठा भैराराम व पास खड़ा मदनलाल गंभीर घायल हो गए। वहीं कार सवार जयपुर निवासी चंदन व पूजा पुत्री अमरचंद अरोड़ा भी घायल हो गए। यह दोनों बहिन-भाई है जो रक्षाबंधन पर जयपुर जा रहे थे। घायलों को पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी भिजवाया जहां से मदनलाल की हालत नाजुक होने पर पीबीएम रैफर कर दिया। पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में पहुंचने पर चिकित्सकों ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक बिग्गा के आदर्श बीएड कॉलेज का सुरक्षा गार्ड था।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com