05 August 2023 05:12 PM

जोग संजोग टाइम्स,
करणी माता के ससुराल धाम साठिका में श्री करणी मन्दिर साठिका द्वारा संचालित गौशाला में आज गौमाता के लिए टीन शेड का भूमिपूजन किया गया।देशनोक के स्वर्गीय मोतीराम राठी ( महाराजा गंगा सिंह द्वारा मोतिसा राठी उपाधि से सम्मानित ) परिवार के आर्थिक सहयोग से बनने वाले इस शैड का भूमिपूजन उनके वंशज हीरालाल राठी के कर कमलों द्वारा किया गया। यह शेड 100×28 फुट का बनेगा जिसकी लागत लगभग छः लाख रुपये होगी। * राठी परिवार द्वारा श्री करणी मन्दिर साठिका में विशेष पूजन करवाया गया और गौमाता की गुड़ खिलाया गया।आज के इस कार्यक्रम में श्रीकरणी गौशाला के अध्यक्ष मूलचंद राठी, तोलाराम लाहोटी, श्याम लाल मूंदड़ा, सीतादेवी लाहोटी , अंजना राठी , मीना देवी झवर ,मोहनदास , राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, प्रभुदयाल सुथार, भंवर गिरी, गोपाल दास साध,दाऊदयाल आदि उपस्थित रहे।
इस शुभ कार्य हेतु साठिका मंदिर ट्रस्ट ने राठी परिवार का आभार ज्ञापित किया तथा अध्यक्ष श्रीकरणी गौशाला देशनोक मूलचंद राठी का सम्मान किया गया।इस शेड की प्रेरणा सवाई सिंह चारण देशनोक की रही। इस अवसर पर नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और सबसे बड़े नौसेना के जहाज विक्रमादित्य, विराट,विक्रांत आदि के ऑपरेशन इंचार्ज रहे अश्विनी कुमार,करणी मंदिर ट्रस्ट साठिका के अध्यक्ष कल्याण दान,उपाध्यक्ष एडवोकेट सुमेर दान बिठू श्रीकरणी गौशाला साठिका के अध्यक्ष सोहन दान,केशव दान आदि साठिका मंदिर ट्रस्ट तथा गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स,
करणी माता के ससुराल धाम साठिका में श्री करणी मन्दिर साठिका द्वारा संचालित गौशाला में आज गौमाता के लिए टीन शेड का भूमिपूजन किया गया।देशनोक के स्वर्गीय मोतीराम राठी ( महाराजा गंगा सिंह द्वारा मोतिसा राठी उपाधि से सम्मानित ) परिवार के आर्थिक सहयोग से बनने वाले इस शैड का भूमिपूजन उनके वंशज हीरालाल राठी के कर कमलों द्वारा किया गया। यह शेड 100×28 फुट का बनेगा जिसकी लागत लगभग छः लाख रुपये होगी।

राठी परिवार द्वारा श्री करणी मन्दिर साठिका में विशेष पूजन करवाया गया और गौमाता की गुड़ खिलाया गया।आज के इस कार्यक्रम में श्रीकरणी गौशाला के अध्यक्ष मूलचंद राठी, तोलाराम लाहोटी, श्याम लाल मूंदड़ा, सीतादेवी लाहोटी , अंजना राठी , मीना देवी झवर ,मोहनदास , राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, प्रभुदयाल सुथार, भंवर गिरी, गोपाल दास साध,दाऊदयाल आदि उपस्थित रहे।
इस शुभ कार्य हेतु साठिका मंदिर ट्रस्ट ने राठी परिवार का आभार ज्ञापित किया तथा अध्यक्ष श्रीकरणी गौशाला देशनोक मूलचंद राठी का सम्मान किया गया।इस शेड की प्रेरणा सवाई सिंह चारण देशनोक की रही। इस अवसर पर नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और सबसे बड़े नौसेना के जहाज विक्रमादित्य, विराट,विक्रांत आदि के ऑपरेशन इंचार्ज रहे अश्विनी कुमार,करणी मंदिर ट्रस्ट साठिका के अध्यक्ष कल्याण दान,उपाध्यक्ष एडवोकेट सुमेर दान बिठू श्रीकरणी गौशाला साठिका के अध्यक्ष सोहन दान,केशव दान आदि साठिका मंदिर ट्रस्ट तथा गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
