23 January 2023 01:25 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
रविवार को नोखा के देशनोक रेलवे ओवरब्रिज पर पेट्रोल पंप के पास से ऊपर की ओर जाते भारी वाहन ट्रॉले में आग लग गई। हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।दरअसल, ट्रॉला रेलवे ओवरब्रिज से जा रहा था। इस दौरान ट्रॉले की वायर फिटिंग में तकनीकी खराबी से पूरी वायरिंग में आग लग गई और देखते ही देखते आग टायरों में पहुंच गई। इसकी सूचना नजदीक उपस्थित पार्षद पति श्याम सुंदर मून्धड़ा ने नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा को दी।पालिका अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्राइवर रविशंकर के साथ सहायक के रूप में मनोहरदान को अग्निशमन वाहन के साथ रवाना किया। दमकल कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत ही आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।इस दौरान उपस्थित लोगों ने पालिका द्वारा की गई कार्रवाई के लिए पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा, पार्षद पति श्यामसुंदर मून्धड़ा एवं सभी पालिका कार्मिकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
रविवार को नोखा के देशनोक रेलवे ओवरब्रिज पर पेट्रोल पंप के पास से ऊपर की ओर जाते भारी वाहन ट्रॉले में आग लग गई। हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।दरअसल, ट्रॉला रेलवे ओवरब्रिज से जा रहा था। इस दौरान ट्रॉले की वायर फिटिंग में तकनीकी खराबी से पूरी वायरिंग में आग लग गई और देखते ही देखते आग टायरों में पहुंच गई। इसकी सूचना नजदीक उपस्थित पार्षद पति श्याम सुंदर मून्धड़ा ने नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा को दी।पालिका अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्राइवर रविशंकर के साथ सहायक के रूप में मनोहरदान को अग्निशमन वाहन के साथ रवाना किया। दमकल कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत ही आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।इस दौरान उपस्थित लोगों ने पालिका द्वारा की गई कार्रवाई के लिए पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा, पार्षद पति श्यामसुंदर मून्धड़ा एवं सभी पालिका कार्मिकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com