12 January 2022 03:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर / बीकानेर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी कल 13 जनवरी 2022 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे पूर्व मंत्री भाटी ने 15 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार द्वारा गोचर ओरण चारागार भूमि पर कब्जा धारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के कारण कल से पूर्व मंत्री भाटी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी राज्य के उक्त निर्णय के खिलाफ कल सुबह 11:00 बजे सरेह नथानिया (पुण्यानंदजी के आश्रम के पास) गोचर भूमि साधु-संतों गो भक्तों पशु प्रेमी वह अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर राज्य सरकार को उनके गलत किए गए निर्णय के खिलाफ आगाहा करेंगेl
बांठिया के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा गोचर भूमि पर पट्टे जारी करने पर भू माफियाओं को प्रोत्साहन करने के इस निर्णय के खिलाफ जनप्रिय भाटी सहित राज्य के साधु-संतों पशु प्रेमियों गो प्रेमियों में काफी रोष व्याप्त है। राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ समर्थक कल जिले के तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे वही मंत्री भाटी कि कल धरने पर बैठने के पश्चात पूरे राज्य में भाटी के समर्थन में जिला स्तर पर पशु प्रेमी गौ प्रेमी वह साधु संतों द्वारा अलग-अलग दिनों में धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा जानकारी मिली है कि भाटी के धरने पर बैठने के पश्चात प्रदेश के अनेक अनेक पशु प्रेमी संस्थाओं वह साधु संतों ने सराहना कर अपना समर्थन दिया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर / बीकानेर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी कल 13 जनवरी 2022 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे पूर्व मंत्री भाटी ने 15 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार द्वारा गोचर ओरण चारागार भूमि पर कब्जा धारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के कारण कल से पूर्व मंत्री भाटी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी राज्य के उक्त निर्णय के खिलाफ कल सुबह 11:00 बजे सरेह नथानिया (पुण्यानंदजी के आश्रम के पास) गोचर भूमि साधु-संतों गो भक्तों पशु प्रेमी वह अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर राज्य सरकार को उनके गलत किए गए निर्णय के खिलाफ आगाहा करेंगेl
बांठिया के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा गोचर भूमि पर पट्टे जारी करने पर भू माफियाओं को प्रोत्साहन करने के इस निर्णय के खिलाफ जनप्रिय भाटी सहित राज्य के साधु-संतों पशु प्रेमियों गो प्रेमियों में काफी रोष व्याप्त है। राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ समर्थक कल जिले के तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे वही मंत्री भाटी कि कल धरने पर बैठने के पश्चात पूरे राज्य में भाटी के समर्थन में जिला स्तर पर पशु प्रेमी गौ प्रेमी वह साधु संतों द्वारा अलग-अलग दिनों में धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा जानकारी मिली है कि भाटी के धरने पर बैठने के पश्चात प्रदेश के अनेक अनेक पशु प्रेमी संस्थाओं वह साधु संतों ने सराहना कर अपना समर्थन दिया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com