15 February 2023 12:37 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर .सादुलपुर (चूरू) की MLA कृष्णा पूनिया के खिलाफ मंगलवार को जमानती वारंट जारी किया गया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) कोर्ट ने 4 मार्च को पेश होने का आदेश जारी किया है। विधायक पूनिया पर बीकानेर संभाग के राजगढ़ (चूरू) थाने के तत्कालीन इंचार्ज विष्णुदत्त बिश्नोई को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। CBI ने पूनिया पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए फाइनल रिपोर्ट (FR) लगा दी थी। जोधपुर की CBI कोर्ट में सुनवाई हुई। उसके बाद कोर्ट ने CBI को इस मामले का फिर से संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।
FIR दर्ज कराई थी
23 मई 2020 को राजगढ़ के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने सुसाइड कर लिया था। विष्णुदत्त के भाई संदीप बिश्नोई ने सादुलपुर विधायक व कांग्रेस नेता कृष्णा पूनिया पर परेशान करने का आरोप लगाया था। विष्णुदत्त के सुसाइड का जिम्मेदार कृष्णा पूनिया को बताते हुए संदीप ने FIR दर्ज कराई थी।
सुसाइड केस के समय वॉट्सऐप चैट भी सामने आया था।
पहले CID ने की थी जांच
इस मामले की जांच पहले CB CID ने की थी। स्थानीय लोगों ने CBI को जांच सौंपने की मांग की। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले को CBI के हवाले कर दिया था। CBI ने अपनी जांच में FR लगा दी थी। एफआर रिपोर्ट जोधपुर स्थित एसीएमएम (CBI) में पेश की गई। यहां अदालत ने इस मामले की फिर से जांच के आदेश देते हुए FR को खारिज कर दिया। साथ ही, जमानती वारंट जारी करते हुए विधायक कृष्णा पूनिया को तलब किया है।
इस बारे में विधायक कृष्णा पूनिया के प्रतिनिधि वीरेंद्र पूनिया ने कहा- हम इस प्रकरण में पूरी तरह निर्दोष हैं। अदालत ने सीबीआई की एफआर को खारिज किया है। हम आगे हाईकोर्ट में इसकी अपील करेंगे।
पूनिया को कोर्ट ने तलब किया
CBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कृष्णा पूनिया की ओर से विष्णु दत्त बिश्नोई को सुसाइड के लिए उकसाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। यानी सुसाइड से कुछ समय पहले तक ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले, जिससे लगे कि उसी कारण सुसाइड किया गया है। हालांकि सीबीआई की रिपोर्ट में ये स्वीकार किया गया है कि पूनिया उन्हें फोन करती थीं। इसके कारण वो परेशान भी थे। सुसाइड के वक्त ऐसा साक्ष्य नहीं मिला। अदालत ने इसी आधार पर एफआर को खारिज कर दिया है और पूनिया को तलब किया है। फिर बेटे ने कर ली थी सुसाइड
विष्णुदत्त के सुसाइड के बाद उनके नाबालिग बेटे ने भी घर में ही फांसी लगा ली थी। वो ग्यारहवीं क्लास का स्टूडेंट था। काफी परेशान था। बाप-बेटे दोनों की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया था।
खुदकुशी से पहले राजगढ़ के तत्कालीन थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने एसपी चूरू के नाम सुसाइड नोट लिखा था कि मैं बुजदिल नहीं था। उन्होंने अपने परिवार वालों के नाम भी एक सुसाइड नोट लिखा था।
विष्णुदत्त बिश्नोई ने लिखे थे 2 सुसाइड नोट
विष्णुदत्त बिश्नोई ने 2 सुसाइड नोट लिखे थे। एक सुसाइड नोट में अपने परिवार वालों को, दूसरा चूरू की तत्कालीन एसपी तेजस्विनी गौतम के नाम लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था- आदरणीय मैडम, माफ करना, प्लीज, मेरे चारों तरफ इतना प्रेशर बना दिया गया कि मैं तनाव नहीं झेल पाया। मैंने अंतिम सांस तक मेरा सर्वोत्तम देने का राजस्थान पुलिस को प्रयास किया। निवेदन है कि किसी को परेशान नहीं किया जाए। मैं बुजदिल नहीं था। बस तनाव नहीं झेल पाया। मेरा गुनहगार मैं स्वयं हूं।
महकमे में एक तेज तर्रार-ईमानदार अफसर की छवि
विष्णुदत्त एक तेज-तर्रार अफसर थे। पुलिस महकमे में सामाजिक नवाचारों को लेकर उनकी कार्यप्रणाली खासी चर्चाओं में रहती थी। उनकी लोकप्रियता का इसी से पता चलता है कि सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोवर थे। महकमे में विष्णुदत्त की एक ईमानदार अफसर की छवि थी। मूल रूप से वो रायसिंहनगर, गंगानगर के रहने वाले थे। वर्ष 1997 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। उनके चाचा सुभाष विश्नोई भी एडिशनल एसपी रहे हैं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर .सादुलपुर (चूरू) की MLA कृष्णा पूनिया के खिलाफ मंगलवार को जमानती वारंट जारी किया गया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) कोर्ट ने 4 मार्च को पेश होने का आदेश जारी किया है। विधायक पूनिया पर बीकानेर संभाग के राजगढ़ (चूरू) थाने के तत्कालीन इंचार्ज विष्णुदत्त बिश्नोई को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। CBI ने पूनिया पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए फाइनल रिपोर्ट (FR) लगा दी थी। जोधपुर की CBI कोर्ट में सुनवाई हुई। उसके बाद कोर्ट ने CBI को इस मामले का फिर से संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।
FIR दर्ज कराई थी
23 मई 2020 को राजगढ़ के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने सुसाइड कर लिया था। विष्णुदत्त के भाई संदीप बिश्नोई ने सादुलपुर विधायक व कांग्रेस नेता कृष्णा पूनिया पर परेशान करने का आरोप लगाया था। विष्णुदत्त के सुसाइड का जिम्मेदार कृष्णा पूनिया को बताते हुए संदीप ने FIR दर्ज कराई थी।
सुसाइड केस के समय वॉट्सऐप चैट भी सामने आया था।
पहले CID ने की थी जांच
इस मामले की जांच पहले CB CID ने की थी। स्थानीय लोगों ने CBI को जांच सौंपने की मांग की। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले को CBI के हवाले कर दिया था। CBI ने अपनी जांच में FR लगा दी थी। एफआर रिपोर्ट जोधपुर स्थित एसीएमएम (CBI) में पेश की गई। यहां अदालत ने इस मामले की फिर से जांच के आदेश देते हुए FR को खारिज कर दिया। साथ ही, जमानती वारंट जारी करते हुए विधायक कृष्णा पूनिया को तलब किया है।
इस बारे में विधायक कृष्णा पूनिया के प्रतिनिधि वीरेंद्र पूनिया ने कहा- हम इस प्रकरण में पूरी तरह निर्दोष हैं। अदालत ने सीबीआई की एफआर को खारिज किया है। हम आगे हाईकोर्ट में इसकी अपील करेंगे।
पूनिया को कोर्ट ने तलब किया
CBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कृष्णा पूनिया की ओर से विष्णु दत्त बिश्नोई को सुसाइड के लिए उकसाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। यानी सुसाइड से कुछ समय पहले तक ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले, जिससे लगे कि उसी कारण सुसाइड किया गया है। हालांकि सीबीआई की रिपोर्ट में ये स्वीकार किया गया है कि पूनिया उन्हें फोन करती थीं। इसके कारण वो परेशान भी थे। सुसाइड के वक्त ऐसा साक्ष्य नहीं मिला। अदालत ने इसी आधार पर एफआर को खारिज कर दिया है और पूनिया को तलब किया है। फिर बेटे ने कर ली थी सुसाइड
विष्णुदत्त के सुसाइड के बाद उनके नाबालिग बेटे ने भी घर में ही फांसी लगा ली थी। वो ग्यारहवीं क्लास का स्टूडेंट था। काफी परेशान था। बाप-बेटे दोनों की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया था।
खुदकुशी से पहले राजगढ़ के तत्कालीन थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने एसपी चूरू के नाम सुसाइड नोट लिखा था कि मैं बुजदिल नहीं था। उन्होंने अपने परिवार वालों के नाम भी एक सुसाइड नोट लिखा था।
विष्णुदत्त बिश्नोई ने लिखे थे 2 सुसाइड नोट
विष्णुदत्त बिश्नोई ने 2 सुसाइड नोट लिखे थे। एक सुसाइड नोट में अपने परिवार वालों को, दूसरा चूरू की तत्कालीन एसपी तेजस्विनी गौतम के नाम लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था- आदरणीय मैडम, माफ करना, प्लीज, मेरे चारों तरफ इतना प्रेशर बना दिया गया कि मैं तनाव नहीं झेल पाया। मैंने अंतिम सांस तक मेरा सर्वोत्तम देने का राजस्थान पुलिस को प्रयास किया। निवेदन है कि किसी को परेशान नहीं किया जाए। मैं बुजदिल नहीं था। बस तनाव नहीं झेल पाया। मेरा गुनहगार मैं स्वयं हूं।
महकमे में एक तेज तर्रार-ईमानदार अफसर की छवि
विष्णुदत्त एक तेज-तर्रार अफसर थे। पुलिस महकमे में सामाजिक नवाचारों को लेकर उनकी कार्यप्रणाली खासी चर्चाओं में रहती थी। उनकी लोकप्रियता का इसी से पता चलता है कि सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोवर थे। महकमे में विष्णुदत्त की एक ईमानदार अफसर की छवि थी। मूल रूप से वो रायसिंहनगर, गंगानगर के रहने वाले थे। वर्ष 1997 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। उनके चाचा सुभाष विश्नोई भी एडिशनल एसपी रहे हैं।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
05 December 2021 03:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com