16 July 2021 08:22 PM
आज नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ज़ोन के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर का जन्मदिन बीकानेर मंडल की समस्त शाखाओ मे भिन्न भिन्न रूप से बनाया गया इसी क्रम मे बीकानेर मे कानासर रोड स्थित भावनाथ जी की गौशाला मे कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने एवं मंडल के पाधिकारियो ने पौध रोपण किया गया ।
कॉम अनिल व्यास ने कॉम मुकेश माथुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कॉम माथुर का जीवन बड़ा ही सादगी से भरा है ज़ोन के समस्त कर्मचारियों के लिए 7 दिन 24 घण्टे सेवा करते रहते है कर्मचारी की हर मांग को जोन एवं बोर्ड लेवल पर पूरा करवाते है। कर्मचारियों की सेवा के लिए सदैव तैयार रहते है ।
इस अवसर पर कॉम ज्योति माथुर, श्रीमती अनिल व्यास,कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी ,कॉम ब्रजेश ओझा , कॉम गणेश वासिष्ठ, कॉम दीन दयाल,रामहँस मीना मोहम्मद उमर , कृष्ण रामावत, पवम कुमार बीकानेर , राजेंद्र चन्देल,नवीन कुमार, आनन्द शंकर , लालचंद इनखिया (सेवानिवृत्त ) के साथ बहुत से कर्मचारी मौजूद रहे।
मोहम्मद सलीम क़ुरैशी
सहायक मंडल सचिव
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर
आज नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ज़ोन के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर का जन्मदिन बीकानेर मंडल की समस्त शाखाओ मे भिन्न भिन्न रूप से बनाया गया इसी क्रम मे बीकानेर मे कानासर रोड स्थित भावनाथ जी की गौशाला मे कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने एवं मंडल के पाधिकारियो ने पौध रोपण किया गया ।
कॉम अनिल व्यास ने कॉम मुकेश माथुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कॉम माथुर का जीवन बड़ा ही सादगी से भरा है ज़ोन के समस्त कर्मचारियों के लिए 7 दिन 24 घण्टे सेवा करते रहते है कर्मचारी की हर मांग को जोन एवं बोर्ड लेवल पर पूरा करवाते है। कर्मचारियों की सेवा के लिए सदैव तैयार रहते है ।
इस अवसर पर कॉम ज्योति माथुर, श्रीमती अनिल व्यास,कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी ,कॉम ब्रजेश ओझा , कॉम गणेश वासिष्ठ, कॉम दीन दयाल,रामहँस मीना मोहम्मद उमर , कृष्ण रामावत, पवम कुमार बीकानेर , राजेंद्र चन्देल,नवीन कुमार, आनन्द शंकर , लालचंद इनखिया (सेवानिवृत्त ) के साथ बहुत से कर्मचारी मौजूद रहे।
मोहम्मद सलीम क़ुरैशी
सहायक मंडल सचिव
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com