18 February 2025 05:47 PM
बीकानेर के वार्ड न. 25 शनि मंदिर के पास स्थित शराब ठेका आम जान के लिए जी का जंजाल बन गया हे आये दिन झगड़ा दंगा फसाद होते रहते हे मोहल्ले वासियो ने बताया की आये दिन यहाँ शराब के ठेके पर झगड़ा फसाद होता रहता हे और लोग अपने मुँह से गन्दी गालियों का प्रयोग करते हे यह एक दिन का नहीं रोजाना का ही मामला हे कई बार मोहल्ले वासियो की शिकायत के बावजूद भी प्रसासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता हे जैसे प्रसासन को इन्होने खरीद रखा हो ऐसा ही एक मामला फिर से आमने आया है जिसमे तीन गाड़ी सवार के साथ सरियो और डाँडो से खूब मार पिट की,
सुजानदेसर निवासी राहुल ने सूंदर ,बलराज ,लक्की, लक्ष्मण व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 फरवरी को मोहता सराय शराब ठेके के पास हुई, जहां आरोपियों ने पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींचकर सरिया और पाइप से हमला किया। इसके बाद उसका मोबाइल, 18 हजार रुपये नकद और सोने की बींटी छीनकर फरार हो गए। गंगाशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई किसनाराम को सौंपी है।
सवालीय निशान -प्रसासन इस शराब ठेके के खिलाफ शिकायत पर कार्यवाही क्यों नहीं करता ?
क्या प्रसासन की मिली भगत और सहमती हो रहे लड़ाई झगड़े ?
बीकानेर के वार्ड न. 25 शनि मंदिर के पास स्थित शराब ठेका आम जान के लिए जी का जंजाल बन गया हे आये दिन झगड़ा दंगा फसाद होते रहते हे मोहल्ले वासियो ने बताया की आये दिन यहाँ शराब के ठेके पर झगड़ा फसाद होता रहता हे और लोग अपने मुँह से गन्दी गालियों का प्रयोग करते हे यह एक दिन का नहीं रोजाना का ही मामला हे कई बार मोहल्ले वासियो की शिकायत के बावजूद भी प्रसासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता हे जैसे प्रसासन को इन्होने खरीद रखा हो ऐसा ही एक मामला फिर से आमने आया है जिसमे तीन गाड़ी सवार के साथ सरियो और डाँडो से खूब मार पिट की,
सुजानदेसर निवासी राहुल ने सूंदर ,बलराज ,लक्की, लक्ष्मण व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 फरवरी को मोहता सराय शराब ठेके के पास हुई, जहां आरोपियों ने पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींचकर सरिया और पाइप से हमला किया। इसके बाद उसका मोबाइल, 18 हजार रुपये नकद और सोने की बींटी छीनकर फरार हो गए। गंगाशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई किसनाराम को सौंपी है।
सवालीय निशान -प्रसासन इस शराब ठेके के खिलाफ शिकायत पर कार्यवाही क्यों नहीं करता ?
क्या प्रसासन की मिली भगत और सहमती हो रहे लड़ाई झगड़े ?
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
19 December 2023 09:49 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com