31 December 2022 05:04 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
भारत पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सरहद पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की कवायद को लेकर बी एस एफ द्वारा विषेस सर्च अभियुँ शुरू किया गया है पाकिस्तान और असामाजिक तत्व के नापाक मसुबो को विफल करने के लिए यह अभियान चलाया गया और आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एंटी ड्रोन एक्सरसाइज एंव सर्च करते हुए पुरे इलाके की छानबीन की जा रही है पाकिस्तान द्वारा भारत की सीमा में ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ आदि भेजने की लगातार कोशिश की जा रही है पाकिस्तान के इन्ही मंसूबो को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने सीमा के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को सदेव सजग रहने का आग्रह किया है इस अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीयों ने आमजन से आग्रह किया की यदि उन्हें बॉर्डर एरिया नें कोई भी हरकत दिखाई देती है तो तुरंत सीमा चौकीयों को सूचित करें ,
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
भारत पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सरहद पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की कवायद को लेकर बी एस एफ द्वारा विषेस सर्च अभियुँ शुरू किया गया है पाकिस्तान और असामाजिक तत्व के नापाक मसुबो को विफल करने के लिए यह अभियान चलाया गया और आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एंटी ड्रोन एक्सरसाइज एंव सर्च करते हुए पुरे इलाके की छानबीन की जा रही है पाकिस्तान द्वारा भारत की सीमा में ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ आदि भेजने की लगातार कोशिश की जा रही है पाकिस्तान के इन्ही मंसूबो को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने सीमा के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को सदेव सजग रहने का आग्रह किया है इस अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीयों ने आमजन से आग्रह किया की यदि उन्हें बॉर्डर एरिया नें कोई भी हरकत दिखाई देती है तो तुरंत सीमा चौकीयों को सूचित करें ,
.jpeg)
RELATED ARTICLES
06 January 2022 02:50 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com