28 October 2022 04:37 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
नकबजनी के मामले में नोखा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी किए गए दो मोबाइल व 11150 रुपए बरामद किए है। पुलिस मामले के बारे में पूछताछ कर रही है।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को चरकड़ा निवासी नन्द किशोर ब्राह्मण ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल की दुकान बंशी प्लाजा तहसील रोड नोखा में स्थित है, वो 24 अक्टूबर को रात 11 बजे दीपावली का पूजन करके अपने गांव चला गया। 25 अक्टूबर को फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए है। जिस पर वो व उसका बेटा दोनों ही दुकान पहुंचे औ देखा तो शटर के दोनों लॉक टूटे हुए थे। समान बिखरा हुआ था तथा दुकान गले में रखे हुए 28,700 रुपए व समान दो मोबाइल फोन लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। घटना की गंभीरता व नोखा में गत दिनों में हुई विभिन्न चोरियों नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए नोखा थाना स्तर पर टीम गठित की गई।वहीं घटना स्थल के आस पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण घटना को ट्रेस आउट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बावजूद पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा कर मामला में रात्रि के समय दुकान में चोरी करने वाले आरोपी सूरतगढ़ निवासी पवन कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया व चोरी का सामान दो मोबाइल फोन व 11,150 रुपए नगद बरामद किए। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।इस दौरान कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, कानि भैंरूदान, आत्माराम, अजयसिंह, डीआर गणेशाराम शामिल रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
नकबजनी के मामले में नोखा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी किए गए दो मोबाइल व 11150 रुपए बरामद किए है। पुलिस मामले के बारे में पूछताछ कर रही है।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को चरकड़ा निवासी नन्द किशोर ब्राह्मण ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल की दुकान बंशी प्लाजा तहसील रोड नोखा में स्थित है, वो 24 अक्टूबर को रात 11 बजे दीपावली का पूजन करके अपने गांव चला गया। 25 अक्टूबर को फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए है। जिस पर वो व उसका बेटा दोनों ही दुकान पहुंचे औ देखा तो शटर के दोनों लॉक टूटे हुए थे। समान बिखरा हुआ था तथा दुकान गले में रखे हुए 28,700 रुपए व समान दो मोबाइल फोन लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। घटना की गंभीरता व नोखा में गत दिनों में हुई विभिन्न चोरियों नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए नोखा थाना स्तर पर टीम गठित की गई।वहीं घटना स्थल के आस पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण घटना को ट्रेस आउट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बावजूद पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा कर मामला में रात्रि के समय दुकान में चोरी करने वाले आरोपी सूरतगढ़ निवासी पवन कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया व चोरी का सामान दो मोबाइल फोन व 11,150 रुपए नगद बरामद किए। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।इस दौरान कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, कानि भैंरूदान, आत्माराम, अजयसिंह, डीआर गणेशाराम शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com