31 May 2023 03:58 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग द्वारा बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मेडिसिन विंग में कार्यरत कामगारों और मरीजों को तंबाकू और इससे बने उत्पादों का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। शपथ दंत चिकित्सा विभाग के डॉ. जितेंद्र आचार्य ने दिलाई एवं तंबाकू से होने वाली बीमारियों, ओरल कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ. कुसुम सिंह, डॉ.रेणु माथुर, डॉ. शिवानी कालरा, डॉ.मंजू टुंडवाल, डॉ.राजीव पुरोहित, डॉ.कोंपल, डॉ. प्रीति, डॉ.प्रियश्री तथा मेडिसिन विंग के शैलेंद्र यादव उपस्थित रहे। शपथ कार्यक्रम में तंबाकू का उपयोग कर रहे लोगों की स्क्रीनिंग भी गई एवं उपचार दिया गया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग द्वारा बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मेडिसिन विंग में कार्यरत कामगारों और मरीजों को तंबाकू और इससे बने उत्पादों का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। शपथ दंत चिकित्सा विभाग के डॉ. जितेंद्र आचार्य ने दिलाई एवं तंबाकू से होने वाली बीमारियों, ओरल कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ. कुसुम सिंह, डॉ.रेणु माथुर, डॉ. शिवानी कालरा, डॉ.मंजू टुंडवाल, डॉ.राजीव पुरोहित, डॉ.कोंपल, डॉ. प्रीति, डॉ.प्रियश्री तथा मेडिसिन विंग के शैलेंद्र यादव उपस्थित रहे। शपथ कार्यक्रम में तंबाकू का उपयोग कर रहे लोगों की स्क्रीनिंग भी गई एवं उपचार दिया गया।
RELATED ARTICLES
30 December 2021 01:24 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com