19 January 2022 04:18 PM
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर, आरपीएफ पुलिस रजनेश कुमारी को जम्मूतवी ट्रेन आगमन समय पर, बिहार की गुमशुदा बच्ची मिली।
जोग संजोग टाइम्स,
जिससे रेलवे स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित,आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के समक्ष,रेलवे बाल सहायता केंद्र की सरिता राठौड़ व इस्माईल दाऊदी के सुपुर्द किया गया। जहां पर रेलवे चाइल्ड लाईन काउंसलर परवीन चौहान द्वारा बच्ची की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग के दौरान बच्ची ने अपना नाम रुक्मणी उम्र 16 वर्ष, पिता का नाम अर्जून बैस, माता का नाम- राधा देवी निवासी- गांव मोहनगढ बस्ती, तहसील जिला मुंगेर बिहार का होना बताया, जो कि अपने घर से लक्सर जाने के लिए निकली मगर भूलवश हरिद्वार होते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। रेलवे के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्ची को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर के समक्ष पेश किया गया, जहां से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के आदेशानुसार बच्ची को बालिका गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है।
बच्ची के परिजनों से किया संपर्क
रेलवे बाल सहायता केंद्र के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्ची के परिवारजन से सम्पर्क कर लिया गया है, उनके आने पर जल्द ही बच्ची को उनके सुपुर्द करवाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाईन द्वारा काफी गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारजन से मिलवाने में मददगार रहा है।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर, आरपीएफ पुलिस रजनेश कुमारी को जम्मूतवी ट्रेन आगमन समय पर, बिहार की गुमशुदा बच्ची मिली।
जोग संजोग टाइम्स,
जिससे रेलवे स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह पुरोहित,आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के समक्ष,रेलवे बाल सहायता केंद्र की सरिता राठौड़ व इस्माईल दाऊदी के सुपुर्द किया गया। जहां पर रेलवे चाइल्ड लाईन काउंसलर परवीन चौहान द्वारा बच्ची की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग के दौरान बच्ची ने अपना नाम रुक्मणी उम्र 16 वर्ष, पिता का नाम अर्जून बैस, माता का नाम- राधा देवी निवासी- गांव मोहनगढ बस्ती, तहसील जिला मुंगेर बिहार का होना बताया, जो कि अपने घर से लक्सर जाने के लिए निकली मगर भूलवश हरिद्वार होते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। रेलवे के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्ची को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर के समक्ष पेश किया गया, जहां से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के आदेशानुसार बच्ची को बालिका गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है।
बच्ची के परिजनों से किया संपर्क
रेलवे बाल सहायता केंद्र के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बच्ची के परिवारजन से सम्पर्क कर लिया गया है, उनके आने पर जल्द ही बच्ची को उनके सुपुर्द करवाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाईन द्वारा काफी गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारजन से मिलवाने में मददगार रहा है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com