07 December 2023 12:34 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
घर पर जिमनास्ट कर रही बच्ची को फांसी लगी,चुन्नी की रस्सी बनाकर जिमनास्ट की प्रेक्टिस करते लड़की के गले में फंदा लगा ,दर्दनाक मौत बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित एक मकान में जिमनास्ट की प्रेक्टिस करते हुए बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। लड़की कपड़े की चुन्नी से करतब करने का प्रयास कर रही थी लेकिन इसी दौरान कपड़ा उसके गले में फंदा बन गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुरेश जाट ने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित घर में इशिता नामक तेरह वर्षीय लड़की जिमनास्ट का अभ्यास कर रही थी। एक पुराने लोहे के पाइप के साथ वो अभ्यास कर रही थी। जिस कपड़े से वो करतब करने का प्रयास कर रही थी, वो कपड़ा फंदा बनकर गले में अटक गया। काफी देर तक घर वालों को पता ही नहीं चला। जैसे ही उसे लटके हुए देखा, वैसे ही तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत घर पर ही हो चुकी थी।इशिता के पिता श्रीकांत ने पुलिस को मर्ग दर्ज कराई है, जिसमें जिमनास्ट का अभ्यास करते वक्त हादसा होने का जिक्र किया गया है। श्रीकांत स्वयं एक जिम संचालित करते हैं। घर में खेल का माहौल होने के कारण इशिता भी जिमनास्ट का अभ्यास कर रही थी। अचानक हुए इस हादसे से क्षेत्र के लोग सन्न है। गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
घर पर जिमनास्ट कर रही बच्ची को फांसी लगी,चुन्नी की रस्सी बनाकर जिमनास्ट की प्रेक्टिस करते लड़की के गले में फंदा लगा ,दर्दनाक मौत बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित एक मकान में जिमनास्ट की प्रेक्टिस करते हुए बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। लड़की कपड़े की चुन्नी से करतब करने का प्रयास कर रही थी लेकिन इसी दौरान कपड़ा उसके गले में फंदा बन गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुरेश जाट ने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित घर में इशिता नामक तेरह वर्षीय लड़की जिमनास्ट का अभ्यास कर रही थी। एक पुराने लोहे के पाइप के साथ वो अभ्यास कर रही थी। जिस कपड़े से वो करतब करने का प्रयास कर रही थी, वो कपड़ा फंदा बनकर गले में अटक गया। काफी देर तक घर वालों को पता ही नहीं चला। जैसे ही उसे लटके हुए देखा, वैसे ही तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत घर पर ही हो चुकी थी।इशिता के पिता श्रीकांत ने पुलिस को मर्ग दर्ज कराई है, जिसमें जिमनास्ट का अभ्यास करते वक्त हादसा होने का जिक्र किया गया है। श्रीकांत स्वयं एक जिम संचालित करते हैं। घर में खेल का माहौल होने के कारण इशिता भी जिमनास्ट का अभ्यास कर रही थी। अचानक हुए इस हादसे से क्षेत्र के लोग सन्न है। गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com