22 April 2022 12:10 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम तो दिया लेकिन शराब बनाकर लोगों की जिंदगी से खेलने वाले आरोपी वहां से फरार हो गए। शराब बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर हैं और मौके से फरार होने के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
दरअसल, जसरासर पुलिस ने बीती रात एक जगह दबिश देकर अवैध रूप से शराब बनाने वाली भट्टी पकड़ी थी। इस दौरान मौके से पुलिस को तीन सौ लीटर स्प्रिट मिली। साथ ही शराब बनाने के अन्य संसाधन भी बरामद किए। पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही शराब बनाने वालों को खबर लग गई। अवैध धंधा करने वाले तीन आरोपी आरोपी रामकिशन जाट निवासी बैरासर व रामकिशन का बेटा जसरासर थाने का हिस्ट्रीशीटर मुकेश कुमार उर्फ मुकनाराम व देवीलाल उर्फ देवला वहां से फरार हो गए।
इन तीनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। गुरुवार को दिनभर पुलिस ने जगह जगह दबिश दी लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। दरअसल, मुखबीर की सूचना पर रोही बैरासर में रामकिशन जाट के खेत में दबिश दी गई थी। यहां झोपडा बनाकर अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने अवैध शराब निर्माण में काम आने वाले पदार्थ 300 लीटर स्प्रिट छह प्लास्टिक जरिकन में भरी 03 प्लास्टिक खाली जरिकन, 01 बड़ी प्लास्टिक टंकी, प्लास्टिक के 71 खाली पव्वे, 2620 ढक्कन, 1790 लेबल / रेपर जिन पर देशी मदिरा 40 यूपी 180 एमएल लिखा हुआ है, दो लोहे की पैकिग करने की मशीन मिली है जिससे अवैध शराब पव्वे पैकिंग किए जाते हैं। अवैध शराब बनाने का अन्य सामान जब्त किए गए। इस मामले में अब आगे जांच हो रही है। पुलिस पता लगा रही है कि अवैध शराब कहां कहां बेची जा रही थी
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर में अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम तो दिया लेकिन शराब बनाकर लोगों की जिंदगी से खेलने वाले आरोपी वहां से फरार हो गए। शराब बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर हैं और मौके से फरार होने के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
दरअसल, जसरासर पुलिस ने बीती रात एक जगह दबिश देकर अवैध रूप से शराब बनाने वाली भट्टी पकड़ी थी। इस दौरान मौके से पुलिस को तीन सौ लीटर स्प्रिट मिली। साथ ही शराब बनाने के अन्य संसाधन भी बरामद किए। पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही शराब बनाने वालों को खबर लग गई। अवैध धंधा करने वाले तीन आरोपी आरोपी रामकिशन जाट निवासी बैरासर व रामकिशन का बेटा जसरासर थाने का हिस्ट्रीशीटर मुकेश कुमार उर्फ मुकनाराम व देवीलाल उर्फ देवला वहां से फरार हो गए।
इन तीनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। गुरुवार को दिनभर पुलिस ने जगह जगह दबिश दी लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। दरअसल, मुखबीर की सूचना पर रोही बैरासर में रामकिशन जाट के खेत में दबिश दी गई थी। यहां झोपडा बनाकर अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने अवैध शराब निर्माण में काम आने वाले पदार्थ 300 लीटर स्प्रिट छह प्लास्टिक जरिकन में भरी 03 प्लास्टिक खाली जरिकन, 01 बड़ी प्लास्टिक टंकी, प्लास्टिक के 71 खाली पव्वे, 2620 ढक्कन, 1790 लेबल / रेपर जिन पर देशी मदिरा 40 यूपी 180 एमएल लिखा हुआ है, दो लोहे की पैकिग करने की मशीन मिली है जिससे अवैध शराब पव्वे पैकिंग किए जाते हैं। अवैध शराब बनाने का अन्य सामान जब्त किए गए। इस मामले में अब आगे जांच हो रही है। पुलिस पता लगा रही है कि अवैध शराब कहां कहां बेची जा रही थी
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com