03 February 2022 05:26 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार शहर केपुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी के कास्टेबल के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामलें में जेठू सिंह उर्फ हरिसिंह उर्फ हरिया पुत्र गोविन्द सिंह जाति राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी गोगामेडी के पास उदासर व व शिवदान सिह पुत्र किसन सिंह जाति राजपूत ( सिसोदिया) उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 खारा पुलिस थाना जामसर को गिरफ्तार करते हुए परिवादी से लूटे गये सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आपको बता दे कि 27 जनवरी को को परिवादी प्रेमचन्द मेघवाल पुत्र शंकरलाल उम्र 56 वर्ष जाति मेघवाल निवासी ए 36 अम्बेडकर विहार कॉलोनी पटाखा फैक्ट्री रोड उदासर बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि 26 जनवरी को वक्त करीब रात्री 9 बजे बाजार से होकर अपने घर जा रहा था तो जयपुर रोङ से पटाखा फैक्ट्री रोङ होते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था तो वहां ईंट भट्टो पीछे से अचानक एक मोटर साईकिल सवार दो लड़को ने मोटर साईकिल मेरे आगे लगाकर मुझे रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मेरे साथ धक्का मुकी कर मुझे मोटर साईकिल से गिरा दिया मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरी कमीज की जेब में एटीएम आधार कार्ड, पोकेट डायरी आदि छीन लिये। वगैरा रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया गया । एसपी योगेश यादव द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की शीघ्रता पूर्व खुलासा करने के लिये निर्देशित किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व पवन कुमार भदौरिया आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर के निर्देशन में महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयासों तथा तकनीकी साधनों आदि के सहयोग से कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए घटना का खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से परिवादी से लूटा गया सामान एटीएम आधार कार्ड, पोकेट डायरी वगैरा को बैग सहित बरामद किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा आरोपीयो से अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
आरोपियों को पकडऩे के लिये गठित की टीम में सउनि ऋषि कुमार,हैड कानि रोहिताश,विजय सिंह,रघुवीरदान,सूर्यप्रकाश,रामनिवास,कपिल आदि भी शामिल रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार शहर केपुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी के कास्टेबल के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामलें में जेठू सिंह उर्फ हरिसिंह उर्फ हरिया पुत्र गोविन्द सिंह जाति राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी गोगामेडी के पास उदासर व व शिवदान सिह पुत्र किसन सिंह जाति राजपूत ( सिसोदिया) उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 खारा पुलिस थाना जामसर को गिरफ्तार करते हुए परिवादी से लूटे गये सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आपको बता दे कि 27 जनवरी को को परिवादी प्रेमचन्द मेघवाल पुत्र शंकरलाल उम्र 56 वर्ष जाति मेघवाल निवासी ए 36 अम्बेडकर विहार कॉलोनी पटाखा फैक्ट्री रोड उदासर बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि 26 जनवरी को वक्त करीब रात्री 9 बजे बाजार से होकर अपने घर जा रहा था तो जयपुर रोङ से पटाखा फैक्ट्री रोङ होते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था तो वहां ईंट भट्टो पीछे से अचानक एक मोटर साईकिल सवार दो लड़को ने मोटर साईकिल मेरे आगे लगाकर मुझे रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मेरे साथ धक्का मुकी कर मुझे मोटर साईकिल से गिरा दिया मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरी कमीज की जेब में एटीएम आधार कार्ड, पोकेट डायरी आदि छीन लिये। वगैरा रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया गया । एसपी योगेश यादव द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की शीघ्रता पूर्व खुलासा करने के लिये निर्देशित किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व पवन कुमार भदौरिया आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर के निर्देशन में महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयासों तथा तकनीकी साधनों आदि के सहयोग से कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए घटना का खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से परिवादी से लूटा गया सामान एटीएम आधार कार्ड, पोकेट डायरी वगैरा को बैग सहित बरामद किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा आरोपीयो से अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
आरोपियों को पकडऩे के लिये गठित की टीम में सउनि ऋषि कुमार,हैड कानि रोहिताश,विजय सिंह,रघुवीरदान,सूर्यप्रकाश,रामनिवास,कपिल आदि भी शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
29 October 2021 08:23 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com