28 January 2022 02:58 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
इंकलाबी नारों से गूंज उठा जिला मुख्यालय
आज खेल मैदान की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से नोरंगदेसर गांव में छात्र संगठन SFI और ग्रामीणों के नेतृत्व में जारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे युवाओं ने बीकानेर कूच कर कलेक्ट्रेट पर घेराव कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप SFI जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी और जिला उपाध्यक्ष ओमसिंह ने बताया कि आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द खेल मैदान की स्वीकृति प्रदान करने की मांग कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस दौरान किसान नेता कॉमरेड छोगाराम, बजरंग छींपा, जगदीश जाट, भेराराम, पवन कुमार, गोपाल राम कूकना, राजूराम, हनुमान, रामगोपाल, प्रेम कूकना, सलिल खत्री, भौमिक आचार्य, मुकेश भुवाल, श्रवण स्वामी, नवरतन, अनिल, आदि ग्रामीण शामिल हुए
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
इंकलाबी नारों से गूंज उठा जिला मुख्यालय
आज खेल मैदान की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से नोरंगदेसर गांव में छात्र संगठन SFI और ग्रामीणों के नेतृत्व में जारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे युवाओं ने बीकानेर कूच कर कलेक्ट्रेट पर घेराव कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप SFI जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी और जिला उपाध्यक्ष ओमसिंह ने बताया कि आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द खेल मैदान की स्वीकृति प्रदान करने की मांग कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस दौरान किसान नेता कॉमरेड छोगाराम, बजरंग छींपा, जगदीश जाट, भेराराम, पवन कुमार, गोपाल राम कूकना, राजूराम, हनुमान, रामगोपाल, प्रेम कूकना, सलिल खत्री, भौमिक आचार्य, मुकेश भुवाल, श्रवण स्वामी, नवरतन, अनिल, आदि ग्रामीण शामिल हुए
RELATED ARTICLES
16 April 2024 12:13 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com