24 April 2022 03:36 PM
जोग संजोग टाइम्स,
उत्तर प्रदेश के कासगंज पटियाली के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र ग्राम विजयनगर से एक दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बच्चे की दूध पीते समय बोतल की निप्पल गले में फंसने से मृत्यु हो गई और पूरे परिवार में कोहराम मच गया है जानकारी के मुताबिक शहर के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र ग्राम में विजय नगर निवासी चरण सिंह का बेटा रोहित जिसकी उम्र 10 साल है गुरुवार की देर शाम बोतल से दूध पी रहा था दूध पीते समय किसी तरह से निप्पल बोतल से निकल कर उसके गले में फंस गई जिसकी वजह से मासूम का दम घुटने लगा और इसकी आने शुरू हो गई अचानक बच्चे की इश्किया सुनकर परिजन दौड़ कर उसके पास गये उसका मुंह खुलवा कर देखा तो गले में निप्पल फंसी हुई देखकर सभी दंग रह गए उसके गले से निकालने के लिए परिजनों ने काफी कोशिश की लेकिन सफलता मिली परिजनों की कोशिश करते समय निकल बाहर निकालने के अंदर चली गई इसके बाद परिजन उसे तुरंत डॉक्टर ने घोषित कर दिया मासूम की मृत्यु हो गई बच्चे की मृत्यु के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद परिजनों ने मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया वहीं डॉ विकास भारती का कहना है कि बोतल से बच्चे को दूध पिलाना उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं रहता अक्सर कई लोग बच्चे के मुंह में खाली बोतल मैं निप्पल लगी छोड़ देते हैं जो कि बच्चे के सेहत के लिए हानिकारक साबित होती है इससे खतरा भी बना रहता है मासूम रोहित घर का इकलौता चिराग था तीन पुत्रियों के बाद चरण सिंह के घर एक बेटे का जन्म हुआ था इकलौते बेटे के इस तरह से चले जाने से परिजनों में काफी सदमा लगा हुआ है
जोग संजोग टाइम्स,
उत्तर प्रदेश के कासगंज पटियाली के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र ग्राम विजयनगर से एक दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बच्चे की दूध पीते समय बोतल की निप्पल गले में फंसने से मृत्यु हो गई और पूरे परिवार में कोहराम मच गया है जानकारी के मुताबिक शहर के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र ग्राम में विजय नगर निवासी चरण सिंह का बेटा रोहित जिसकी उम्र 10 साल है गुरुवार की देर शाम बोतल से दूध पी रहा था दूध पीते समय किसी तरह से निप्पल बोतल से निकल कर उसके गले में फंस गई जिसकी वजह से मासूम का दम घुटने लगा और इसकी आने शुरू हो गई अचानक बच्चे की इश्किया सुनकर परिजन दौड़ कर उसके पास गये उसका मुंह खुलवा कर देखा तो गले में निप्पल फंसी हुई देखकर सभी दंग रह गए उसके गले से निकालने के लिए परिजनों ने काफी कोशिश की लेकिन सफलता मिली परिजनों की कोशिश करते समय निकल बाहर निकालने के अंदर चली गई इसके बाद परिजन उसे तुरंत डॉक्टर ने घोषित कर दिया मासूम की मृत्यु हो गई बच्चे की मृत्यु के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद परिजनों ने मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया वहीं डॉ विकास भारती का कहना है कि बोतल से बच्चे को दूध पिलाना उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं रहता अक्सर कई लोग बच्चे के मुंह में खाली बोतल मैं निप्पल लगी छोड़ देते हैं जो कि बच्चे के सेहत के लिए हानिकारक साबित होती है इससे खतरा भी बना रहता है मासूम रोहित घर का इकलौता चिराग था तीन पुत्रियों के बाद चरण सिंह के घर एक बेटे का जन्म हुआ था इकलौते बेटे के इस तरह से चले जाने से परिजनों में काफी सदमा लगा हुआ है
RELATED ARTICLES
16 November 2021 04:18 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com