09 October 2022 02:12 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बस वाले की लापरवाही से हुई महिला की मौके पर मौत,अपने बेटे के साथ जा रही वृद्ध महिला को शनिवार रात लोक परिवहन की बस ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का शव पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। घटना के बाद रानी बाजार क्षेत्र में रास्ता जाम हो गया, कोटगेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया और रास्ता फिर से शुरू करवाया।सुनारों की गुवाड़ में रहने वाला प्रदीप सोनी अपनी मां गीता देवी (70) को लेकर जा रहा था। तभी लोक परिवहन की बस ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे गीता देवी बस की चपेट में आ गई और बस ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने प्रदीप को संभाला और बाद में पुलिस को सूचना दी। कोटगेट पुलिस ने माैके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया। देर रात तक ये रास्ता काफी व्यस्त रहता है, ऐसे में यहां जाम लग गया। पुलिस ने जाम वापस खुलवाया।
शहर के बीच से गुजरता हाइवे
पीबीएम अस्पताल के आगे से होकर रानी बाजार पुलिया से बस रानी बाजार में आती है और यहां से गंगाशहर होते हुए जोधपुर मार्ग पर जाती है। शहर के बीच से निकलने वाले इस रास्ते पर न सिर्फ लोक परिवहन की बसें बल्कि ट्रक और अन्य भारी वाहन भी खूब चलते हैं। बाइपास होने के बावजूद बसें इसी मार्ग से निकलती है। चंद सवारियों के चक्कर में यहां हजारों लोगों की जान सांसत में रहती है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बस वाले की लापरवाही से हुई महिला की मौके पर मौत,अपने बेटे के साथ जा रही वृद्ध महिला को शनिवार रात लोक परिवहन की बस ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का शव पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। घटना के बाद रानी बाजार क्षेत्र में रास्ता जाम हो गया, कोटगेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया और रास्ता फिर से शुरू करवाया।सुनारों की गुवाड़ में रहने वाला प्रदीप सोनी अपनी मां गीता देवी (70) को लेकर जा रहा था। तभी लोक परिवहन की बस ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे गीता देवी बस की चपेट में आ गई और बस ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने प्रदीप को संभाला और बाद में पुलिस को सूचना दी। कोटगेट पुलिस ने माैके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लिया। देर रात तक ये रास्ता काफी व्यस्त रहता है, ऐसे में यहां जाम लग गया। पुलिस ने जाम वापस खुलवाया।
शहर के बीच से गुजरता हाइवे
पीबीएम अस्पताल के आगे से होकर रानी बाजार पुलिया से बस रानी बाजार में आती है और यहां से गंगाशहर होते हुए जोधपुर मार्ग पर जाती है। शहर के बीच से निकलने वाले इस रास्ते पर न सिर्फ लोक परिवहन की बसें बल्कि ट्रक और अन्य भारी वाहन भी खूब चलते हैं। बाइपास होने के बावजूद बसें इसी मार्ग से निकलती है। चंद सवारियों के चक्कर में यहां हजारों लोगों की जान सांसत में रहती है।
RELATED ARTICLES
10 September 2021 10:22 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com