05 January 2022 09:14 PM
बीकानेर:- दिनांक 05.01.2022 को नगर पालिका अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मून्धड़ा की अध्यक्षता में देशनोक नगरपालिका की साधारण सभा बैठक का आयोजन किया गया!
अध्यक्ष महोदय ने 11 माह के अल्प कार्यकाल में सभी के सहयोग से देशनोक नगर का जो श्रेष्ठतम विकास हुआ, उसके लिए सभी को धन्यवाद एवं बधाई दी !
सभा में नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य, सिविर लाईन निर्माण कार्य, सड़को का निर्माण कार्य, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे सरकारी कार्यालयओ की व्यवस्था एवं सुधार कार्य करने हेतु विस्तृरित चर्चा की गई !
नगर पालिका क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया !
नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सभी केंद्रों पर 25 – 25 हजार रूपये खर्च कर ने का निर्णय लिया गया !
उपस्थित सभी पार्षदगणों ने समस्त बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर सभी प्रस्तावओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया ! छोटे निर्माण कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर श्री नथमल सुराणा द्वारा यह कह कर विरोध लिखवाया गया कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है !
सभा में अधिशाषी अधिकारी श्री बृजेश कुमार सोनी, पार्षद श्री सीतादान,श्री जगदीश शर्मा, श्रीमति ललिता देवी, नेताप्रतिपक्ष प्रियंका चारण,श्री आवड़ दान, श्री रमेश शर्मा, श्री चम्पा लाल,श्री सहस्त्र किरण देपावत, श्री पवन कुमार शर्मा, श्री मनोज सिंह, श्री गजानन्द स्वामी, श्री चंडीदान श्री नथमल सुराणा श्रीमति भंवरी देवी, श्रीमति सीमा देवी, श्रीमति मीना मून्धड़ा, बोर्ड बैठक प्रभारी श्री मूलचन्द जोशी, नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।
बीकानेर:- दिनांक 05.01.2022 को नगर पालिका अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मून्धड़ा की अध्यक्षता में देशनोक नगरपालिका की साधारण सभा बैठक का आयोजन किया गया!
अध्यक्ष महोदय ने 11 माह के अल्प कार्यकाल में सभी के सहयोग से देशनोक नगर का जो श्रेष्ठतम विकास हुआ, उसके लिए सभी को धन्यवाद एवं बधाई दी !
सभा में नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य, सिविर लाईन निर्माण कार्य, सड़को का निर्माण कार्य, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे सरकारी कार्यालयओ की व्यवस्था एवं सुधार कार्य करने हेतु विस्तृरित चर्चा की गई !
नगर पालिका क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया !
नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सभी केंद्रों पर 25 – 25 हजार रूपये खर्च कर ने का निर्णय लिया गया !
उपस्थित सभी पार्षदगणों ने समस्त बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर सभी प्रस्तावओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया ! छोटे निर्माण कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर श्री नथमल सुराणा द्वारा यह कह कर विरोध लिखवाया गया कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है !
सभा में अधिशाषी अधिकारी श्री बृजेश कुमार सोनी, पार्षद श्री सीतादान,श्री जगदीश शर्मा, श्रीमति ललिता देवी, नेताप्रतिपक्ष प्रियंका चारण,श्री आवड़ दान, श्री रमेश शर्मा, श्री चम्पा लाल,श्री सहस्त्र किरण देपावत, श्री पवन कुमार शर्मा, श्री मनोज सिंह, श्री गजानन्द स्वामी, श्री चंडीदान श्री नथमल सुराणा श्रीमति भंवरी देवी, श्रीमति सीमा देवी, श्रीमति मीना मून्धड़ा, बोर्ड बैठक प्रभारी श्री मूलचन्द जोशी, नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES
02 July 2022 03:20 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com